टिकट मिलने की इतनी खुशी की फूट-फूट रोने लगे सपा प्रत्याशी
SP candidates started crying bitterly because of getting ticket
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। दूसरी तरफ पार्टी कार्यालयों पर टिकट पाने की होड़ मची हुई है। भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा के साथ तमाम दल ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुके हैं। इसी क्रम में जालौन के उरई विधान सभा सीट पर सपा प्रत्याशी की घोषणा के बाद भावुक नजारा देखने को मिला। सपा ने उरई विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री दयाशंकर वर्मा का टिकट फाइनल किया है।
बता दें कि उरई विधानसभा सीट के लिए सपा प्रत्याशी को लेकर होड़ मची हुई थी। लंबे मंथन के बाद जब यहां से सपा ने दयाशंकर वर्मा के नाम का ऐलान किया तो सपा प्रत्याशी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और टिकट मिलते ही दयाशंकर वर्मा फूट-फूट कर रोने लगे, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सपा प्रत्याशी दयाशंकर वर्मा ने कहा कि जनता के बीच वे विकास के मुद्दे पर वोट मांगेंगे. जाति या धर्म उनका चुनावी मुद्दा नहीं होगा। उरई में 20 फरवरी को मतदान होना है।