हमारे हिस्से का धन दे कें द्र सरकार: ममता
भेदभाव के आरोप, 29-30 मार्च को देंगी धरना
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकाता। बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है राज्य का हिस्सा दे नहीं तो वह केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने एक बार फिर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य को केंद्रीय योजनाओं के पैसे से वंचित किया जा रहा है। नाराज ममता ने भाजपा नीत केंद्र सरकार की कथित तानाशाही व भेदभावपूर्ण व्यवहार के खिलाफ इस माह के अंत में 29-30 मार्च को कोलकाता में दो दिवसीय धरने पर बैठने का एलान किया है।
कोलकाता एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए ममता ने कहा कि केंद्र ने अभी तक मनरेगा सहित ग्रामीण आवास, सडक़ व अन्य योजनाओं का पैसा जारी नहीं किया है। उन्होंने कहा बंगाल के प्रति केंद्र के भेदभाव व तानाशाही के खिलाफ 29 मार्च से कोलकाता में डॉ. बीआर आंबेडकर की प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन करूंगी और इसे 30 मार्च की शाम तक जारी रखूंगी। गौतम अदाणी और मेहुल चोकसी इनके परम मित्र हैं और भाजपा सिर्फ इन लोगों (कुछ उद्योगपतियों) के लिए काम कर रही है।