सोफा, शीशा, गद्दा और रजाई खा लेती है बच्ची, रात में तो चबाने लगती है फर्नीचर!
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कौन चाहता है कि घर के बच्चे अच्छी-अच्छी चीजें नहीं खाएं-पिए। हर किसी की कोशिश होती है कि घर के बच्चों के सेहतमंद और स्वादिष्ट चीज़ें खिलाए। इसके लिए सब्जियां, फल और ऐसी ही स्वस्थ चीजें लाई और मंगाई जाती है। सोचिए, इतने के बाद अगर घर में मौजूद बच्चा खाना छोडक़र गद्दा-रजाई और दीवारों का प्लास्ट खाने लगे, तो कितना अजीब लगेगा। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक 3 साल की एक बच्ची को अजीबोगरीब बीमारी है, वो घर में मौजूद किसी भी चीज़ को खा लेती है। ये सोफा, गद्दा, रजाई और शीशा भी हो सकता है। सुनने में ये आपको अनोखी चीज़ लग रही है लेकिन वाकई विंटर नाम की बच्ची कुछ भी खाने से खुद को रोक नहीं पाती, कई बार तो वो ऐसी खतरनाक चीजें तक खाने पहुंच जाती है, जो उसकी जान के लिए खतरा बन सकते है। स्टैसी एहेर्ने नाम की 25 साल की महिला की दिक्कत ये है कि उसकी 3 साल की बेटी घर में मौजूद कोई भी चीज खा लेती है। विंटर नाम की बच्ची घर की दीवारों से प्लास्टर नोचकर खा लेती है, सोफा का फैब्रिक और उसके अंदर मौजूद स्पंज भी खा लेती है। इतना ही नहीं वो लकड़ी के फर्नीचर और कांच तक को खाने की कोशिश करने लगती है। अगर रात में उसकी आंख खुल जाए तो वो अपना कंबल या फिर पलंग भी चबाने लगती है। गनीमत इतनी है कि लडक़ी को कभी इस कोशिश में कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ है। दरअसल बच्ची का ये व्यवहार यूं ही नहीं है, उसे एक खास किस्म की बीमारी है। आप ऑटिज़्म के बारे में तो जानते होंगे, लेकिन इससे जुड़ा एक दुर्लभ ईटिंग डिसऑर्डर होता है, जिसे पिका रहते है। इस बीमारी से पीडि़त शख्स को ऐसी ही चीजें खाने की इच्छा होती है, तो खाने की नहीं है। यही वजह है कि बच्ची कुछ भी खाने के लिए तैयार हो जाती है। डॉक्टरों का कहना है कि वो इसमें ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं, ऐसे में उसकी मां को हर वक्त उस पर नजर रखनी होती है।