साय सरकार में भ्रष्टाचार की महिमा अपरंपार

  • कांग्रेस ने सरकार को घेरा, बीजेपी का खंडन
  • एक जग की कीमत 32 हजार, 51 लाख रुपये में खरीदे 160 जग

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बलौदाबाजार जिले में आदिवासी छात्रावासों के लिए जेम पोर्टल के जरिये 51 लाख रुपये में 160 स्टील जग खरीदने का आरोप लगाया है। मामले में कांग्रेस बीजेपी की विष्णुदेव साय सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस ने इसे भ्रष्टाचार का चरम बताया है और मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। दूसरी ओर बीजेपी ने इसका खंडन किया है। कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि यह वल्र्ड कप नहीं, विष्णुदेव का ‘स्टील जग’ है।
एक स्टील के जग की कीमत 32,000 रुपये और 160 नग की खरीदी 51,00,000 रुपये है। बेशर्मों ने आदिवासी बच्चों के पैसे को भी नहीं छोड़ा। दूसरे कांग्रेस के ट्वीट में लिखा है कि यह स्टील का जग है या सोने का? आदिवासी बच्चों के मग्गे में भी जनजातीय सीएम का कमिशन, एक जग की कीमत 32 हजार, 160 नग की खरीदी 51 लाख में..पियो पानी .. तीसरे ट्वीट में लिखा कि एक स्टील जग- 32,500 रुपए का , 160 स्टील जग- 52 लाख रुपए के.हम मजाक नहीं कर रहे- ये घपलेबाजी छत्तीसगढ़ में भजपा सरकार ने की है। भाजपा ने दलितों-आदिवासियों के विकास के बजट को भीनहीं छोड़ा और अपनी सुविधा के लिए उनके पैसों में आग लगा दी। भाजपा सरकार जहां – भ्रष्टाचार वहां।

भाजपा सरकार जहां-जहां भ्रष्टाचार वहां : दीपक बैज

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि अच्छा है, छात्रावास आदिवासियों का है, मुख्यमंत्री भी आदिवासी हैं। अब सरकार का तो भगवान ही मालिक है। 32 हजार रुपये में एक जग खरीदा जा रहा है क्या यह कोई जादुई जग है? सोने या तांबे का जग है ? इसलिए हम कह रहे हैं कि इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। जिम्मेदार कौन है? पूरे प्रदेश के आदिवासी छात्रावासों की जांच होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button