भूकंप के तेज झटकों से हिली अरुणाचल की धरती
पहला भूकंप सुबह करीब 10.31 बजे जबकि दूसरा 10.59 मिनट पर आया
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली/ईटानगर। अंडमान के बाद अरुणाचल प्रदेश की धरती गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटकों से हिल गई। अरुणाचल में में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार पहला भूकंप सुबह करीब 10.31 बजे 5.7 तीव्रता का आया। भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग में रहा। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी।
वहीं, राज्य में दूसरा भूकंप 10.59 मिनट पर आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र भी राज्य का पश्चिम सियांग रहा है। इसके पहले अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गुरुवार तडक़े भूकंप के झटके महसूस किए गए। द्वीप के पोर्टब्लेयर से 253 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में 10 नवंबर की सुबह लगभग 2.29 बजे भूकंप आया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटरी नीचे थी। अभी पिछले दिनों ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भूकंप के झटके आए थे। दिल्ली में मंगलवार देर रात भूकंप आया था। भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई थी।