बेअदबी के आरोपी डेरा प्रेमी की हत्या गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी

दो अन्य भी हमले में घायल, अस्पताल में भर्ती

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
फरीदकोट। पंजाब में कानून-व्यवस्था की हालत लगातार बदतर होती जा रही है। बरगाड़ी बेअदबी मामले में आरोपित डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की गुरुवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है।
कुल 6 हमलावर 3 मोटरसाइकिलों पर आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिसमें डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की मौत हो गई। पूर्व पार्षद अमर सिंह व गनमैन हाकम सिंह को भी गोलियां लगी। उन्हें घायलावस्था में गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया है। अमर सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि मृतक प्रदीप सिंह को मिले दूसरे गनमैन जगदीश सिंह के बाथरूम गए होने के कारण वहां उपस्थित नहीं था। इसके कारण वह बच गया। वारदात के बाद पुलिस और जिला प्रशासन में हडक़ंप मच गया है। बताया जा रहा है कि सुबह जब प्रदीप सिंह अपनी दुकान खोलने जा रहा था तो दो बाइकों पर सवार कुछ लोगों द्वारा फायरिंग कर दी गई। घटना के बाद लुधियाना सहित कई जिलों में पुलिस ने हिंदू नेताओं की सुरक्षा भी बढ़ा दी है।
फरीदकोट जिले में हत्या की धमकी मिलने के बाद 9 डेरा प्रेमियों की सुरक्षा में 27 पुलिस मुलाजिम मुहैया करवाए गए हैं। बेदअदबी कांड में आरोपित बताए जा रहे अब तक 3 डेरा प्रेमियों की हत्या हो चुकी है, इसमें एक कोटकपूरा निवासी डेरा प्रेमी महेंदरपाल बिट्टू की नाभा जेल में हत्या की जा चुकी है, जबकि गुरदेव लाल निवासी बुर्ज जवाहर सिंह वाला को भी अज्ञात व्यक्तियों ने गोलियां मारकर कत्ल कर दिया था। वहीं, 10 नवंबर 2022 को डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की हत्या कर दी गई।

Related Articles

Back to top button