बिहार में सरकार बनाने की प्रक्रि या में आई तेजी
राजग की बैठक आज, 20 को शपथ की संभावाना

बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए सम्राट चौधरी, उप नेता बने विजय सिन्हा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को होने की संभावना है। इसके लिए गांधी मैदान में तैयारी पूरी हो गई है। एनडीए में हलचल तेज हो गई है। उधर बीजेपी में विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी चुन लिए गए हैं। उप नेता बने विजय सिन्हा बने हैं। इस बीज जदयू के नेता दिल्ली पहुंच गए हैं।
आज राजग गठबंधन की बैठक होगी। मंत्री पद से लेकर अन्य मुद्दों पर चर्चा संभव है। बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और बिहार में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य विधायक दल की बैठक के लिए पहुंचे। वहीं, जेडीयू विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है। बिहार में एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर हैं. ललन सिंह और संजय झा दिल्ली गए है ।
सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को बधाई दी जाने लगी है। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि दोनों को बहुत-बहुत बधाई। मंगल पांडेय ने बधाई देते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में बिहार और विकास करेगा। उधर बीजेपी विधायक रामकृपाल यादव ने भी बधाई दी है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी की ओर से जोड़ी फिट भी और हिट भी है। सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया है. विजय कुमार सिन्हा उप नेता होंगे. अब यह साफ हो गया है कि ये दोनों फिर से डिप्टी सीएम बनेंगे।

नीतीश कुमार ही हमारे अभिभावक हैं : मनोरमा देवी
विधायक दल की बैठक को लेकर मनोरमा देवी ने कहा, यह बिहार के लिए बहुत अच्छा दिन है। हमारे अभिभावक नीतीश कुमार हैं और वे सभी के कल्याण के लिए काम करेंगे। मनोरमा देवी ने कहा, मैं खुद इसकी मिसाल हूं कि नीतीश कुमार महिलाओं के कल्याण के लिए काम करते हैं। नीतीश कुमार ही हमारे अभिभावक हैं। वो जो करेंगे, हमारे भले के लिए करेंगे।
ललन सिंह व संजय झा अचानक दिल्ली पहुंचे
इस बीच, राजनीतिक गलियारों में अचानक से चर्चा शुरू हो गई, जब केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा सोमवार देर रात चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.। सूत्रों के अनुसार, दोनों वरिष्ठ जदयू नेताओं को बीजेपी आलाकमान ने दिल्ली बुलाया था। इस अचानक रवाना होने से सवाल उठने लगे कि क्या नई सरकार के गठन में कोई अंतिम समय में रुकावट आई है। हालांकि, पटना हवाई अड्डे पर मीडिया के सवालों पर न ललन सिंह और न ही संजय झा ने कोई टिप्पणी की।
गांधी मैदान में होगा शपथ ग्रहण समारोह
शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को गांधी मैदान में आयोजित होगा. इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री साथ ही कई प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। इस तरह, बिहार में शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन के साथ ही राजनीतिक गतिविधियां लगातार गति पकड़ रही हैं. नए मुख्यमंत्री की घोषणा, उपमुख्यमंत्री की भूमिका और गठबंधन के भीतर संतुलन की प्रक्रिया आगामी दिनों में स्पष्ट होगी. बिहार की सियासत फिलहाल हर पल बदलाव और चर्चाओं से भरी हुई है।
पूरे देश ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को किया याद
पीएम मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने 1966 से 1977 और 1980 से 1984 तक देश का नेतृत्व किया। यह श्रद्धांजलि भारत की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री की राजनीतिक विरासत और उनके योगदान को रेखांकित करती है, जिनका जन्म 19 नवंबर, 1917 को हुआ था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।’’ इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को हुआ था। उन्होंने 1966 से 1977 तक और फिर 1980 से 31 अक्टूबर 1984 तक देश की प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। 31 अक्टूबर 1984 को उनकी हत्या कर दी गयी थी। इसके अलावा राहुल गांधी, सोनिया गांधी ने मल्लिकार्जुन खरगे के साथ शक्ति स्थल पर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को उनकी 108वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी।
इंदिरा गांधी का गतिशील नेतृत्व सदैव प्रेरणादायी : खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी 108वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके अनुकरणीय नेतृत्व को याद किया और बताया कि कैसे जनसेवा के प्रति आजीवन समर्पण के साथ उनके अटूट संकल्प ने भारत की प्रगति यात्रा पर एक अमिट छाप छोड़ी। खरगे ने पूर्व प्रधानमंत्री के भाषणों के कुछ अंशों के साथ एक्स पर पोस्ट में लिखा कि श्रीमती इंदिरा गांधी का अनुकरणीय और गतिशील नेतृत्व, जिसमें उन्होंने अपार राजनीतिक साहस दिखाया, हमेशा प्रेरणा बना रहेगा। जनसेवा के प्रति उनके अटूट संकल्प और आजीवन समर्पण ने भारत की प्रगति यात्रा पर एक अमिट छाप छोड़ी। राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा में उनके बलिदान को याद करते हुए खडग़े ने उनकी चिरस्थायी विरासत को सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा में उनका सर्वोच्च बलिदान लाखों नमन का पात्र है। उनकी जयंती पर, हम उनकी चिरस्थायी विरासत को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
फिर कांग्रेस के निशाने पर आए शशि थरूर
१११ 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रामनाथ गोयनका व्याख्यान की शशि थरूर द्वारा की गई सकारात्मक समीक्षा को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें भाषण में सराहना लायक कुछ भी नहीं लगा। थरूर के एक्स पर पोस्ट का जवाब देते हुए, श्रीनेत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुझे प्रधानमंत्री मोदी के भाषण में सराहना लायक कुछ भी नहीं लगा। मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री को कई बातों का जवाब देना चाहिए।
श्रीनेत ने कहा कि वह एक अखबार के कार्यक्रम में थे। उन्हें हमें बताना चाहिए था कि निष्पक्ष पत्रकारिता से उन्हें क्या दिक्कत है। उन्हें हमें बताना चाहिए था कि वे सच दिखाने और बोलने वालों से खुश क्यों नहीं हैं। श्रीनेत ने कहा कि तो, मुझे उनकी सराहना करने का कोई कारण नहीं दिखा। मुझे नहीं पता कि उन्हें (शशि थरूर) इसकी कोई वजह कैसे मिल गई। मुझे वह एक तुच्छ भाषण लगा। उन्होंने वहाँ भी कांग्रेस की आलोचना की। प्रधानमंत्री दिन-रात कांग्रेस के बारे में सोचते रहते हैं। यह आश्चर्यजनक है।
उनकी टिप्पणी थरूर की एक्स पोस्ट के माध्यम से की गई प्रतिक्रिया से बिल्कुल विपरीत थी, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री के संबोधन के मुख्य विषयों पर प्रकाश डाला था। अपनी पोस्ट में, थरूर ने लिखा कि उन्होंने व्याख्यान में भाग लिया था और उन्होंने देखा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विकास के लिए भारत की रचनात्मक अधीरता की बात की थी और उपनिवेशवाद-विरोधी मानसिकता पर ज़ोर दिया था। थरूर ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत को उभरता हुआ बाज़ार नहीं, बल्कि दुनिया के लिए एक उभरता हुआ मॉडल बताया, देश के आर्थिक लचीलेपन पर ज़ोर दिया और कहा कि वह लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए चुनावी मूड में नहीं, बल्कि भावनात्मक मूड में हैं।
थरूर ने कहा कि भाषण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मैकाले की 200 साल पुरानी गुलामी मानसिकता की विरासत को पलटने और भारत की विरासत, भाषाओं और ज्ञान प्रणालियों में गौरव बहाल करने के लिए 10 साल के राष्ट्रीय मिशन की अपील पर केंद्रित था।
उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी इच्छा थी कि प्रधानमंत्री को यह भी पता होता कि किस प्रकार रामनाथ गोयनका ने भारतीय राष्ट्रवाद को आगे बढ़ाने के लिए अंग्रेजी का प्रयोग किया, तथा समग्र संबोधन को एक आर्थिक दृष्टिकोण के साथ-साथ कार्रवाई के लिए सांस्कृतिक आह्वान भी बताया। उन्होंने कहा, बुरी सर्दी और खांसी से जूझने के बावजूद दर्शकों के बीच उपस्थित रहकर खुशी हुई!
अनमोल बिश्नोई भारत लाया गया
अमेरिका ने 200 भारतीयों को डिपोर्ट किया
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। अमेरिका ने 200 भारतीयों को डिपोर्ट किया है। डिपोर्ट किए गए लोगों में गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई और पंजाब के दो वांटेड के अलावा 197 अवैध प्रवासी शामिल हैं। विमान अमेरिका से उड़ान भरकर भारत पहुंच चुका है।
यह एक्शन ट्रंप सरकार के सख्त इमिग्रेशन नीतियों का हिस्सा है। इससे पहले फरवरी में 200 से ज्यादा भारतीयों को अमेरिका ने डिपोर्ट किया था। दरअसल, ये लोग अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने या वीजा ओवरस्टे करने के आरोप में डिपोर्ट किए गए थे। इन लोगों पर आरोप था कि ये लोग ‘डंकी रूट’ यानी कनाडा के रास्ते अवैध प्रवेश का इस्तेमाल करके अमेरिका पहुंचे थे। आइए जानें कि इन लोगों के पैरों में कैसे जीपीएस लगा दिया जाता है। अनमोल बिश्नोई, जिसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हिस्सा माना जाता है, कई गंभीर मामले, जैसे बाबा सिद्दीकी की हत्या, फायरिंग, संगठित अपराध में नामजद है। अमेरिका में हिरासत के दौरान उसे एंकल मॉनिटर के साथ रखा गया था, जो एक जीपीएस-लगने वाला डिवाइस है। यह डिपोर्टेशन ऑपरेशन स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के बीच महीनों की योजना और समन्वय का परिणाम था।
पदयात्रा
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ’रोजग़ार दो सामाजिक न्याय दो पदयात्रा’ आठवें दिन अमेठी के त्रिशुंडी से प्रतापगढ़ के लिएरवाना हुई जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुये।



