प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बढ़ी, चौबीस घंटे में सोलह हजार से अधिक संक्रमित

2209 नए मरीज मिले लखनऊ में तीन की मौत, एक दिन में 13.4 प्रतिशत दर्ज की गयी बढ़ोतरी

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। अब प्रदेश में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित 16016 नए रोगी मिले जबकि गुरुवार को 14675 मरीज मिले थे। ऐसे में मरीजों की संख्या में बीते 24 घंटे में 13.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सबसे ज्यादा 2209 नए मरीज लखनऊ में मिले हैं।
अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 2.54 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई। अब तक कुल 9.58 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। पाजिटिविटी रेट 6.30 प्रतिशत हो गई है। गुरुवार को यह 5.74 प्रतिशत थी यानि इसमें 0.54 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जनवरी के पहले हफ्ते के मुकाबले अब यह कम रफ्तार से बढ़ रही है। इस समय कोरोना के कुल 84440 मरीजों में से 82412 रोगी होम आइसोलेशन में हैं यानि 97.5 प्रतिशत मरीज घर पर रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। तीन रोगियों की कोरोना से मौत हुई है। इसमें मेरठ के दो और गौतम बुद्ध नगर का एक मरीज शामिल है। गाजियाबाद में 1887, गौतम बुद्ध नगर में 1817, मेरठ में 1203, आगरा में 781 और वाराणसी में 666 नए रोगी मिले हैं। अब सक्रिय केस बढ़कर 84440 गए हैं। यूपी में छह मार्च 2020 को कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी थी। करीब 22 महीने में कोरोना से कुल 18.01 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि इसमें से 16.93 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 94 प्रतिशत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button