सीवर टैंक की सफाई करने उतरे युवक की दम घुटने से मौत

पिता की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मथुरा। कोसीकलां थाना क्षेत्र में मंगलवार रात गांव बठैनकलां में सीवर टैंक की सफाई करने उतरे युवक की मौत हो गई। पुत्र को बचाने टैंक में उतरे पिता की हालत गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की मौत का कारण जहरीली गैस के कारण दम घुटना बताया गया है।
गांव बठैनकलां में चंचल और मुकेश के मकान में बने सीवर टैंक की सफाई होनी थी। चंचल ने गांव के सुरेंद्र और उसके पुत्र ऋतिक को सफाई कराने के लिए बुलाया था। मंगलवार रात सुरेंद्र ने अपने पुत्र ऋतिक को सफाई कराने के लिए सीवर टैंक में उतार दिया। टैंक छोटा होने के कारण ऋतिक उसमें फंस गया और जहरीली गैस से उसका दम घुट गया। ऋतिक के टैंक में फंसने के बाद उसकी मदद को पिता सुरेंद्र भी उतर गया तो उसका भी दम घुटने लगा। घटना के बाद मकान स्वामी चंचल व मुकेश भाग गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने मशक्कत के बाद टैंक में फंसे पिता-पुत्र को बाहर निकाला। तब तक ऋतिक की मौत हो चुकी थी। उसका पिता बेहोश था। पुलिस ने मृतक के पिता सुरेंद्र को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। ऋतिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने बताया कि युवक टैंक की सफाई करने उतरा था। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button