एससी वर्ग के नेजाओं को बोलने की आजादी नहीं: कैलाश मेघवाल

  • राजनैतिक पार्टियां गुलाम बनाकर रखती हैं

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भीलवाड़ा। भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधान सभा के पूर्व स्पीकर विधायक कैलाश मेघवाल ने भीलवाड़ा में कहा कि यह कहने में मुझे आज की राजनीति में कोई एतराज नहीं है कि शेड्यूल कास्ट के लोगों को राजनीतिक पार्टियां गुलाम की तरह रखती है उनको स्वतंत्र बोलने की आजादी नहीं होती है अगर शेड्यूल कास्ट के राजनेता स्वतंत्र बोलते तो टिकट कट हो जाते है इसलिए राजनीति में हमें कई तरह का ध्यान रखना पड़ता है।
उन्होंने सभी राजनैतिक पार्टियों पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि 1952 से ही शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र शेड्यूल कास्ट के लिए आरक्षित है। भाजपा के प्रमुख दलित चेहरे कैलाश मेघवाल राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में शाहपुरा प्रेस क्लब भवन लोकार्पण कार्यक्रम में बोल रहे थे । इस कार्यक्रम के दौरान जिला पत्रकार सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। इसमें भीलवाड़ा जिले के अधिकतर पत्रकार मौजूद थे, उनकी उपस्थिति में मेघवाल ने यह हमला बोल कर सभी को चौंका दिया।

Related Articles

Back to top button