जितिन के पत्र के बाद मचा हड़कंप, बनी जांच समिति
विकास नगर में सड़क धंसने का मामला
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के विकास नगर में सड़क धंसने के मामले की जांच की जाएगी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।
जांच की जिम्मेदारी अपर आयुक्त लखनऊ मंडल, मुख्य अभियंता, जलकल विभाग और अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग की समिति को सौंपी गई है। जांच समिति से मामले की रिपोर्ट को दो दिन में देने की अपेक्षा की गई है। सड़क धंसने पर जिले के प्रभारी मंत्री व लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने मंडलायुक्त को पत्र लिखकर जांच कर जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए थे। मंडलायुक्त को भेजे पत्र में जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा था कि अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग ने उनको बताया है कि यह मार्ग लोक निर्माण विभाग के स्वामित्व का है। रोड के मध्य से जल निगम की सीवर की ट्रंक लाइन गुजर रही है। ट्रंक लाइन का पाइप टूटने या ज्वाइंट खुल जाने से सड़क के नीचे की मिट्टी कट गई है। यह कैसे हुआ इसकी जांच की जाए। इसमें जिसकी भी लापरवाही मिले, उसकी जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाए।