मंत्रालय को लेकर मची खींचतान, RSS ने मोदी को बेइज्जत कर दिया!
मंत्रिमंडल को लेकर मची खींचतान, नितिन गडकरी के साथ मिलकर RSS ने खेल कर दिया! शपथग्रहण होते ही मोदी और भागवत आए आमने-सामने अमित शाह के छूटे पसीने! शाह ने RSS नेताओं के साथ बुलाई मीटिंग, बवाल हो गया! देखिए रिपोर्ट
4पीएम न्यूज नेटवर्कः लोकसभा चुनावों के नतीजों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीखी टिप्पणी सामने आई है… आरएसएस ने मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सभी कार्यकर्ता मोदी की चकाचौंध में डूबे थे.. और उन तक जनता की आवाज नहीं पहुंच पाई…
बता दें कि लोकसभा चुनावों के नतीजों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीखी टिप्पणी सामने आई है… आरएसएस ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के ये नतीजे बीजेपी के अतिउत्साहित कार्यकर्ताओं… और नेताओं के लिए रियलिटी चेक है… जो अपनी ही दुनिया में मग्न थे… और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व की चकाचौंध में डूबे हुए थे… इस तरह इन तक आमजन की आवाज नहीं पहुंच पा रही थी…
वहीं आरएसएस ने अपने माउथपीस Organiser के ताजा अंक में ये टिप्पणी की है… बता दें कि माउथपीस के लेख में कहा गया है कि आरएसएस, बीजेपी की ‘फील्ड फोर्स’ नहीं है…. लेकिन बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चुनाव में सहयोग के लिए स्वयंसेवकों से संपर्क भी नहीं किया… इन चुनावी नतीजों से स्पष्ट है कि ऐसे अनुभवी स्वयंसेवकों को भी नजरअंदाज किया गया…. जिन्होंने सोशल मीडिया के इस दौर में फेम की लालसा के बिना अथक परिश्रम किया है….