अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्या के मुलाकात पर हुई इन खास मुद्दों पर बात

These special issues were discussed after the meeting of Akhilesh Yadav and Swami Prasad Maurya

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या अपने रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान पर काफी विवादों में घिरे थे। और इस बीच   स्वामी प्रसाद मौर्य ने शनिवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ में पार्टी दफ्तर में मुलाकात की। बता दें उनकी ये बैठक करीब आधे घंटे चली। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मौर्य ने बताया कि उनकी यह बैठक जाति आधारित जनगणना की मुहिम को तेज करने समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर थी। वहीँ जब उनसे ये पूछा गया कि क्या बैठक में अखिलेश यादव और उनकी रामचरित मानस को लेकर कोई बात हुई तो उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष की हैसियत से सदन में इसका जवाब देंगे। इसके अलावा, वह प्रदेश के सीएम योगी द्वारा शुक्रवार को राजस्थान में सनातन धर्म को देश का राष्ट्रीय धर्म कहे जाने को लेकर भी पार्टी का पक्ष रखेंगे। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने आरोप लगाया, ‘बीजेपी की सरकार दलितों, पिछड़ों और वंचितों का आरक्षण खत्म करती जा रही है. ऐसे में सपा जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर नई रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी।

Related Articles

Back to top button