दवा व्यापारी के घर लाखों की चोरी, जाली काटकर अंदर घुसे चोर, CCTV में कैद हुई वारदात

राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में एक दवा व्यापारी के घर को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। चोर छत के रास्ते वेंटिलेशन की जाली काटकर घर में घुसे और लाखों रुपये की ज्वैलरी व नकदी लेकर फरार हो गए। चोरी की यह पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटना शुभम टी, पंडित खेड़ा स्थित इंद्रपाल सिंह के घर की है, जो पेशे से दवा व्यवसायी हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम लगभग 7 बजे वह परिवार सहित बाजार गए थे। जब रात करीब 11:50 बजे वापस लौटे तो घर का नजारा देखकर हैरान रह गए। घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और वेंटिलेशन की जाली कटी हुई थी।
इंद्रपाल सिंह के अनुसार, चोर पहले उनके बगल वाले घर में घुसे, लेकिन वहां कुछ हाथ नहीं लगा। इसके बाद वे छत से उनके मकान में दाखिल हुए। ग्रिल और जाली को काटकर चोरों ने घर के भीतर घुसकर करीब 80 हजार रुपये नकद और लगभग तीन लाख रुपये की ज्वैलरी चुरा ली। घटना के वक्त पास ही एक सत्संग चल रहा था, जिसकी वजह से ग्रिल और जाली काटने की आवाज किसी को सुनाई नहीं दी। चोर इत्मीनान से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज में बाइक से आते दिखे चोर
मकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कुछ संदिग्ध युवक एक बाइक पर आते हुए दिखाई दिए हैं। मौके से एक अज्ञात बाइक भी बरामद हुई है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है।
पीड़ित इंद्रपाल सिंह ने स्थानीय थाने में घटना की लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button