दो राज्यों में बना है 10 कमरे का यह घर छह राजस्थान में तो चार हैं हरियाणा में
दुनिया में कई तरह के अनोखे घर बने हैं। कोई अजीबोगरीब डिजाइन की वजह से चर्चा में रहता है तो कोई किसी और वजह से। अभी तक आपने दुनिया के अनोखे बॉर्डर देखे होंगे। जहां एक कदम बढ़ाते ही लोग अलग देश में चले जाते हैं। लेकिन इन दिनों भारत के राजस्थान और हरियाणा के बीच बना एक घर काफी चर्चा में है।
दरअसल, ये घर दोनों ही राज्यों के अंदर आता है। इसके कुछ कमरे राजस्थान में हैं तो कुछ हरियाणा में। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के भिवाड़ी अलवर के बाईपास और हरियाणा के रेवाड़ी के धारूहेड़ा में बने एक अनोखे घर के बारे में। इस घर में कुल दस कमरे हैं। इसके छह कमरे राजस्थान में हैं लेकिन चार हरियाणा में हैं। इतना ही नहीं, अगर आप इस घर के बाहर खड़ेे हैं तो आप राजस्थान में हैं लेकिन जैसे ही घर के अंदर जायेंगे, आप दूसरे राज्य हरियाणा पहुंच जाएंगे। यानी दो राज्यों का सफर आप बिना बस-ट्रेन की मदद के पूरा कर सकते हैं। कई साल पहले चौधरी टेकराम दायमा ने इस घर की नींव रखी थी। दो राज्यों के बॉर्डर पर मौजूद जमीन पर ये आलीशान घर बनाया गया था। आज इस घर में दो भाई रहते हैं। दोनों ने अपने कमरों के हिसाब से घर के पेपर्स बनवाए हुए हैं। एक भाई घर के जिस हिस्से में रहता है, उसके एड्रेस में राजस्थान लिखता है तो दूसरा भाई एड्रेस में हरियाणा लिखता है। इतना ही नहीं कमरों में आने वाले बिजली के कनेक्शन भी अलग-अलग राज्यों के हैं। ये घर कई सालों से बना हुआ है। लेकिन हाल ही में इस घर की चर्चा शुरू हो गई। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से इलाके में तेंदुए ने कोहराम मचाया हुआ है। ऐसे में खुले में घूम रहा तेंदुआ इस घर में घुस आया। रेस्क्यू टीम ने घर में आकर तेंदुए को पकड़ा। सबसे मजेदार बात ये रही कि तेंदुए को पकडऩे के लिए दोनों राज्यों के वन विभाग के अधिकारी पहुंचे। दोनों ने मिलकर तेंदुए को पकडऩे में सफलता हासिल की।