इस बार बसपा के लिए मुश्किल होगी निकाय चुनाव की राह?

This time the path of civic elections will be difficult for BSP

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।

UP निकाय चुनाव का बिगुल बजने के बाद सभी दलों के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। वहीँ प्रदेश भर में निकाय चुनाव वहां समाजवादी पार्टी और बीजेपी की टक्कर मानी जा रही है, जिसके चलते बसपा के लिए इस निकाय चुनाव में चुनौती नजर आ रही है। पिछले चुनावो की बात करे तो बसपा पार्टी की दशा ज़्यदा अच्छी नहीं है।  विधानसभा चुनाव के दौरान भी पार्टी का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा। अब खराब स्थिति के बाद कई जगहों पर निकाय चुनाव में बसपा को प्रत्याशी भी नहीं मिल रहे हैं। बात करे उत्तर प्रदेश के  कानपुर जानकारी के मुताबिक सभी सीटों पर बसपा को प्रत्याशी नहीं मिले है। जिसके बाद से इस निकाय चुनाव में भी बसपा पस्त नजर आ रही है। जहां उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव नामांकन अभी खत्म हुए हैं, तो वहीँ अब बसपा के खेमे में परेशानी बड़ गयी है। कई ऐसे क्षेत्र है जहां अभी भी बसपा को अभी भी काफी सीटों पर प्रत्याशी नहीं मिले है। बता दें बसपा ने कानपुर में 110 वार्ड में सिर्फ 70 प्रत्याशी ही उतारने का फैसला लिया है। इसके अलावा मंडल के कई जिलों में भी पंचायत और पालिकाओं की सीट पर पार्टी को प्रत्याशी काफी ढूंढने पर भी नहीं मिले। जिसको लेकर कहीं न कहीं बसपा सुप्रीमो मायावती न खुश हैं।

Related Articles

Back to top button