झारखंड विधानसभा से भाजपा के तीन विधायक निलंबित
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रांची। झारखंड विधानसभा में मंगलवार को हंगामा हुआ और कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन विधायकों को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया तथा उन्हें मार्शल के जरिए सदन से बाहर करा दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष की इस कार्वाई के खिलाफ भाजपा के अन्य विधायकों ने सदन से बहिर्गमन किया।
सत्तापक्ष और विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। इसके बाद बाद दोपहर साढ़े 12 बजे कार्यवाही जब फिर से शुरू हुई तो भाजपा के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण, सचेतक जेपी पटेल और विधायक भानू प्रताप साहू अपनी मांगों के समर्थन में आसन के सामने आ गए। अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने कहा कि विधायक सदन की कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। महतो ने कहा, मैं बिरंची नारायण और भानु प्रताप साही को मौजूदा सत्र से निलंबित करता हूं। एक अन्य विधायक जेपी पटेल को भी निलंबित कर दिया गया। विपक्ष के नेता अमर बाउरी ने विधानसभा अध्यक्ष की कार्वाई को तनाशाही बताया। हम राज्य के युवाओं से संबंधित मुद्दा उठा रहे थे। लेकिन, सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। भाजपा ने विधायकों के निलंबन का विरोध किया। हम बहिर्गमन कर रहे हैं।