दो ट्रकों की टक्कर के बाद लगी आग, तीन लोग जिंदा जले

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बुधवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में हरदोई-उन्नाव मार्ग पर दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर के बाद उनमें भयानक आग लग गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा तड़के करीब 3 बजे मरी कंपनी मोड़ के पास हुआ। उन्नाव से हरदोई की तरफ जा रहे एक डंपर की हरदोई से आ रही डीसीएम से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में तुरंत आग लग गई और आग की लपटें काफी दूर तक दिखाई दे रही थीं।
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 6 बजे आग पर काबू पाया जा सका। तब तक काफी देर हो चुकी थी। इस हादसे में तीन लोगों की जलकर मौत हो गई है। पुलिस ने मृतकों की पहचान पवन यादव, डंपर चालक (कानपुर देहात निवासी), सुमित, पवन का सहायक (जालौन निवासी), महिपाल, डीसीएम चालक (संभल निवासी) के रूप में की है।
डीसीएम चालक का सहायक सोनू (संभल निवासी) गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई भी पास जाने की हिम्मत नहीं कर सका। इस हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया और यातायात करीब तीन घंटे तक बाधित रहा। बाद में क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन से हटाकर रास्ता साफ कराया गया।

Related Articles

Back to top button