अंतरराज्यीय गिरोह के तीन तस्कर एसटीएफ के हत्थे चढ़े
1.40 किलो अफीम, तीन मोबाइल, आधार कार्ड बरामद
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बरेली। एसटीएफ के हत्थे गुरुवार को अंतरराज्यीय गिरोह के तीन तस्कर चढ़े। तलाशी में आरोपितों के पास से 1.40 किलो अफीम, तीन मोबाइल, आधार कार्ड बरामद किया गया। तस्करों को जेल भेज दिया गया।
एसटीएफ बरेली यूनिट प्रभारी अजय पाल सिंह ने बताया कि तस्करों को आंवला कस्बा में आसपुर मोड़ के पास पकड़ा गया। पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम झारखंड चतरा जिला हिनदिया खुर्द गांव निवासी राजेंद्र मंझू, छपरा के प्रतापपुर थाना क्षेत्र निवासी इंद्रदेव यादव व सिरौली बड़ा गांव निवासी मुन्नालाल बताया। ये डिमांड के हिसाब से झारखंड से सप्लाई लेकर बरेली पहुंचते हैं। लंबे समय से यह गिरोह जिले व आस-पास के जनपदों में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था। इनके बारे में हाल में पकड़े गए तस्करों से सुराग मिला था। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया।