पैसा पॉलीथीन में बांधकर जमीन में दबाकर रखें : हेमंत सोरेन
- देश की डगमग अर्थव्यवस्था के लिए भाजपा जिम्मेदार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि बैंको मेें पैसा रखने से बेहतर है उसे जमीन में दबा कर रखें। विधानसभा में उन्होंने कहा है कि आज बैंकों में पैसा रखने से बेहतर है कि रुपए को पॉलीथीन में बांधकर जमीन में गाड़ दिया जाए।
हालत यह हो गई है कि बैंक और एलआईसी जैसी संस्थाएं किस रोज डूब जाएं पता नहीं। मुख्यमंत्री विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दे रहे थे। उन्होंने केंद्र की सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने देश की डगमग अर्थव्यवस्था के लिए जिम्मेदार ठहराया। मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान भाजपा के विधायकों ने सदन का बहिष्कार कर दिया। उनकी अनुपस्थिति में सोरेन ने कहा कि विपक्ष के लोग ऐसे समूह से आते हैं, जिनके पास असीम शक्तियां हैं। ये उस समुदाय के लोग हैं, जो गुजरात चलाते हैं, महाराष्ट्र चलाते हैं और पूरा देश चलाते हैं।