दिल्ली चिड़ियाघर में बाघिन अदिती ने दिए 6 शावक, टूट गया इतने सालों का रिकॉर्ड

अधिकारियों के अनुसार, अदिती को नागपुर के गोरेवाड़ा बचाव केंद्र से लाकर दिल्ली लाया गया था और यह प्रजनन बाघों के संरक्षण प्रयासों की दिशा में एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में सोमवार को एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जब बंगाल टाइगर प्रजाति की बाघिन अदिती ने एक साथ 6 शावकों को जन्म दिया। यह घटना सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच जन्मी इन नन्ही जानों के साथ चिड़ियाघर ने पिछले 20 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अधिकारियों के अनुसार, अदिती को नागपुर के गोरेवाड़ा बचाव केंद्र से लाकर दिल्ली लाया गया था और यह प्रजनन बाघों के संरक्षण प्रयासों की दिशा में एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.

सीसीटीवी निगरानी में हैं शावक और मां बाघिन अदिती और नवजात शावकों की सेहत पर नजर रखने के लिए विशेष सीसीटीवी निगरानी और पशु चिकित्सकीय देखरेख की व्यवस्था की गई है. चिड़ियाघर के निदेशक संजीत कुमार ने बताया कि जन्म के बाद के पहले 48 घंटे बेहद नाजुक होते हैं, इसलिए चौबीसों घंटे निगरानी जारी है. अदिती के साथी नर बाघ ‘विजय जूनियर’ हैं और शावकों को अब मां के साथ टाइगर हाउस के भीतर रखा गया है. चिड़ियाघर प्रशासन ने बताया कि वे इस बार पूरी सतर्कता के साथ हर जरूरी कदम उठा रहे हैं ताकि कोई चूक न हो.

देखभाल की कमी के करण खो चुके थे 3 शावक
बता दें कि इससे कुछ समय पहले बाघिन ‘महागौरी’ ने भी 4 शावकों को जन्म दिया था, लेकिन देखभाल की कमी के चलते 3 शावकों की मौत हो गई थी. उसी अनुभव से सबक लेते हुए इस बार प्रशासन ने पहले से ही विशेष प्रबंध किए हैं. वन्यजीव विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटना न केवल दिल्ली चिड़ियाघर के लिए बल्कि समूचे देश के लिए बाघ संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणास्पद संकेत है. यह नन्हे शावक बाघों की घटती संख्या के बीच एक नई उम्मीद जगाते हैं.

खास बात ये है कि यह सफलता ग्लोबल टाइगर डे सप्ताह के दौरान आई है, जिससे इसका महत्व और भी बढ़ गया है. चिड़ियाघर प्रशासन का कहना है कि यदि सभी शावक स्वस्थ और सुरक्षित रहते हैं, तो आगामी महीनों में उन्हें आम जनता के दर्शन के लिए प्रदर्शित किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button