दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, इतने साल का टूटा रिकॉर्ड
दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है.....लगातार अलग-अलग इलाकें में बादल बरस रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है....

4पीएम न्यूज नेटवर्क: दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है…..लगातार अलग-अलग इलाकें में बादल बरस रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है…..
यंहा तक की बारिश थी कि रक्षा बंधन के मौके पर त्योहार मनाने के लिए घर से निकले लोगों को परेशान का सामना करना पड़ा….बारिश की वजह से शनिवार सुबह से लेकर देर रात तक सड़कों पर भारी जाम स्थिति बनी रही…..दिल्ली में बारिश ने 9 अगस्त को 14 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया और शनिवार का दिन अगस्त का सबसे ठंडा दिन इतिहास में दर्ज हो गया….इस दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस, जो सामान्य से 7.8 डिग्री कम रहा….2011 के बाद अगस्त में सबसे कम अधिकतम तापमान 2012 में 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था……मूसलाधार बारिश के चलते मौसम विभाग ने दिल्ली के अलावा देश के अन्य राज्यों के लिए भी अलर्ट जारी किया है…
भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली और गाजियाबाद के कई इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है. बारिश के चलते दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. यमुना का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 12 अगस्त तक बारिश जारी रहेगी और 15 अगस्त को हल्की बारिश होने का अनुमान है. वहीं बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. तापमान 22-33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.
दिल्ली में बारिश ने 9 अगस्त को 14 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया और शनिवार का दिन अगस्त का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया. इस दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस, जो सामान्य से 7.8 डिग्री कम रहा. मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 2011 के बाद अगस्त में सबसे कम अधिकतम तापमान 2012 में 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था. इस दिन खराब मौसम के चलते दिल्ली में करीब 300 फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी थी. वहीं रविवार को मौसम विभाग ने बादल छाए रहने और बारिश की होने की भविष्यवाणी की है.
हिमाचल समेत कई राज्यों में अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली के अलावा देश के अन्य राज्यों के लिए भी अलर्ट जारी किया है. जिनमें उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, यूपी और बहार शामिल है. हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों प्राकृतिक घटनाओं की वजह से 362 सड़कें बंद कर दी गईं. शिमला स्थित मौसम केंद्र ने रविवार को राज्य के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. शिमला में येलो अलर्ट’ जारी किया है, जबकि सोमवार से बुधवार तक के लिए दो से चार जिलों में मूसलाधार बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट’ जारी हुआ है.



