सिडनी में ट्रेविस हेड का आया तूफान, रचा इतिहास

  • एशेज की एक ही सीरीज में बतौर ओपनर तीन शतक लगाने वाले बने पांचवें बल्लेबाज

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर ट्रेविस हेड ने एशेज 2025-26 के पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अपना दबदबा कायम रखते हुए इतिहास रच दिया है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन हेड ने शानदार शतक जड़ते हुए न सिर्फ इस प्रतिष्ठित मैदान पर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया, बल्कि एक ही एशेज सीरीज में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। ट्रेविस हेड के लिए यह इस एशेज सीरीज का तीसरा शतक रहा। इससे पहले वह पर्थ और एडिलेड टेस्ट में भी शतकीय पारियां खेल चुके हैं।
इस प्रदर्शन के साथ हेड उस एलीट सूची में शामिल हो गए हैं, जिसमें मैथ्यू हेडन, एलिस्टेयर कुक, माइकल स्लेटर और जैक हॉब्स जैसे दिग्गज ओपनर शामिल हैं। इन सभी बल्लेबाजों ने एक ही एशेज सीरीज में तीन शतक लगाए हैं। हेड ने तीसरे दिन 91 रन के नाबाद स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई और दिन की शुरुआत में ही शानदार कवर ड्राइव के जरिए चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 105 गेंदों में अपना 12वां टेस्ट शतक पूरा कर यह दिखा दिया कि वह इस समय अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर में हैं। इस पारी के दौरान हेड ने एशेज 2025-26 में 600 रन भी पूरे किए। वह एशेज के इतिहास में ऐसा करने वाले सिर्फ नौवें ओपनर बने हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि आखिरी बार एलिस्टेयर कुक ने 2010-11 की एशेज सीरीज में हासिल की थी, जब उन्होंने 766 रन बनाए थे। ट्रेविस हेड 166 गेंदों पर 163 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में 24 चौके और एक शानदार छक्का शामिल रहा।

विश्वकप में टीम भेजना सुरक्षित नहीं लग रहा : बीसीबी

ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम ने सोमवार को कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए भारत में टी20 विश्वकप खेलने के लिए राष्ट्रीय टीम को भेजना सुरक्षित नहीं लग रहा है। बीसीबी ने एक दिन पहले आईसीसी से औपचारिक रूप से अनुरोध किया था कि बांग्लादेश के टी20 विश्वकप मुकाबलों को भारत से बाहर स्थानांतरित किया जाए। यह कड़ा कदम बीसीसीआई के निर्देश पर तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से रिलीज किए जाने के बाद उठाया गया। हमारे लिए सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है और हम उसी को प्राथमिकता दे रहे हैं। बीसीबी अध्यक्ष ने बताया कि उम्मीद है कि जल्द ही बैठक के लिए बुलाई जाएगी, जिसमें वे अपनी चिंताएं विस्तार से रखेंगे। अमिनुल ने यह भी स्पष्ट किया कि बीसीबी का अगला कदम आईसीसी के जवाब पर निर्भर करेगा। यह आईसीसी का टूर्नामेंट है, इसलिए हम बीसीसीआई से नहीं बल्कि सीधे आईसीसी से ही संवाद कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button