तृप्ति नये रिकॉर्ड के साथ बनीं स्वर्ण विजेता
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि की फिजिकल एजुकेशन विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर तृप्ति सिंह ने बीएचयू में आयोजित पांचवे नेशनल मास्टर्स गेम्स की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दो स्वर्ण व दो रजत पदक अपने नाम किया। उन्होंने 100 मीटर बाधा दौड़ में नया राष्टï्रीय रिकॉर्ड भी बनाया है।
बीएचयू आईआईटी ग्राउंडपर गत दिनों आयोजित मास्टर्स गेम्स 40 से 45 आयु वर्ग के सौ मीटर बाधा दौड़ में राष्टï्रीय रिकॉर्ड के साथ गोल्ड पर कब्जा किया। उन्होंने 17.3 सेंकेंड में यह दौड़ पूरी की। इससे पहले यह 20.5 सेकेंड का रिकॉर्ड था।
उप्र हॉकी को दोहरी सफलता
वहीं नेशनल मास्टर्स गेम्स हॉकी मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने शानदार खेल दिखाया और दोहरी सफलता हासिल की। पुरुषों व महिलाओं ने 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में यूपी की टीम चैंपियन बनीं। पुरुषों के मुकाबले में यूपी ने हरियाणा को मात दी जबकि महिलाओं के मैच में हिमाचल को पटखनी दी।