डिंपल यादव के लिए दो और सेट किए गए दाखिल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। मैनपुरी में लोकसभा उपचुनाव के लिए अंतिम दिन सुभासपा प्रत्याशी समेत कुल नौ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। वहीं, डिंपल यादव के लिए उनके प्रस्तावकों ने नामांकन पत्र के दो और सेट दाखिल किए।
दस से लेकर 17 नवंबर तक कुल आठ दिन लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चली। बुधवार तक सपा प्रत्याशी डिंपल यादव, भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य और भारतीय कृषक दल प्रत्याशी प्रमोद यादव ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया था। वहीं बृहस्पतिवार को नामांकन के अंतिम दिन बड़ी संख्या में दलीय व निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन के लिए पहुंचे। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ओर से अधिकृत प्रत्याशी रमाकांत कश्यप ने दो सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा अन्य आठ प्रत्याशियों ने भी उप चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इसमें उर्मिला देवी, भूपेंद्र धनगर, विद्यावती गौतम, सुनील मिश्रा, सुषमा देवी, मणिरतन, महेशचंद्र और वीरेंद्र वर्मा शामिल रहे। वहीं बृहस्पतिवार को ही सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए उनके प्रस्तावकों ने नामांकन पत्र के दो और सेट दाखिल किए।

Related Articles

Back to top button