संसद की सुरक्षा में भारी चूक, बीच कार्यवाही में संसद में घुसे दो युवक
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। लोकसभा की सुरक्षा में आज एक बड़ी चूक सामने आई है। कार्यवाही के बीच में 2 लोग दर्शक दीर्घा से कार्यवाही के बीच में कूद पड़े। जिसके बाद सांसदों में हलचल मच गई। वहां पर काफी भगदड़ मच गई। हालांकि, इसके बाद इन दोनों को सांसदों ने पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि इसमे से एक युवक ने अपने जूते से कुछ निकाला और फेंका जिससे धुआं उठ गया। इसे स्मोक कैंडल बताया जा रहा है। इस घटना के बाद लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया। बता दें कि इससे पहले सुबह संसद के बाहर भी दो लोगों ने हंगामा किया था और नारेबाजी की थी। इसके बाद अब संसद के अंदर हुई इस घटना ने पूरे सदन में हलचल मचा दी। तो वहीं संसद की सुरक्षा को लेकर भी अब बड़ा सवाल उठ रहा है। आज हुई ये घटना इसलिए और भी बड़ी है क्योंकि आज संसद पर हमले की 22वीं बरसी है।