उद्धव ठाकरे ने PM पर साधा निशाना, कहा- दिन-बा-दिन इनके नाकाब उतरते जा रहे हैं
उद्धव ठाकरे ने कहा, सबसे पहले ये साफ होना चाहिए कि भारत का दोस्त और दुश्मन कौन है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी के चीन दौरे पर निशाना साधा है. उद्धव ठाकरे ने कहा, सबसे पहले ये साफ होना चाहिए कि भारत का दोस्त और दुश्मन कौन है. प्रधानमंत्री पूरे 10 साल पूरी दुनिया में चप्पा-चप्पा घूमे हैं. ऐसी कोई जगह शायद बची नहीं होगी जहां प्रधानमंत्री नहीं गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के दौरे पर जाने वाले हैं. पीएम के चीन दौरे को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पीएम के चीन दौरे पर कमेंट किया है. उद्धव ठाकरे ने कहा, पहले तो इन्हें साफ करना चाहिए, कौन अपने देश के दुश्मन हैं और कौन अपने मित्र हैं. उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, मित्र तो फिलहाल दिखाई नहीं दे रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक तियानजिन शहर में क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन एससीओ (शंघाई सहयोग संगठन) में शामिल होने के लिए चीन का दौरा करेंगे. जो 2020 के गलवान संघर्ष के बाद बिगड़े दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में एक और कदम का संकेत है.
उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी की चीन यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा, प्रधानमंत्री पूरे 10 साल पूरी दुनिया में चप्पा-चप्पा घूमे हैं. ऐसी कोई जगह शायद बची नहीं होगी जहां प्रधानमंत्री गए नहीं. पाकिस्तान के साथ जो अपना संघर्ष चल रहा है, अब यह बात तो खुलकर सामने आई है कि इसके पीछे चीन भी है जो पाकिस्तान को माना कर रहा है. तो चीन हो या पाकिस्तान हो, हमारा दोस्त है या दुश्मन है. बीच में तो बायकॉट चीन करके इन्होंने शुरुआत की थी. लेकिन अब वो चीन में क्यों जा रहे हैं. पाकिस्तान हमारा दुश्मन है या नहीं है, फिर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट क्यों खेल रहे हैं.
#WATCH | Delhi: On PM Modi's upcoming visit to China, Shiv Sena UBT chief Uddhav Thackeray says, "First of all, he should clarify who our enemies are, and who our friends are. PM Modi has been touring every inch of the world for the last 10 years… It has come out openly that… pic.twitter.com/Mcc2dVr5TC
— ANI (@ANI) August 7, 2025
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, अगर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं तो जो हमारी माताएं-बहनों का जो सिंदूर उजड़ गया उसके बारे में पीएम मोदी-अमित शाह क्या जवाब देंगे. दिन-बा-दिन इनके नाकाब उतरते जा रहे हैं. हिंदुत्व भी इनका एक नाकाब है, वो भी उतर गया है.
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, देश को अब एक प्रधानमंत्री की जरूरत है, देश को एक गृह मंत्री की जरूरत है क्योंकि मणिपुर आज भी जल रहा है वहां कोई जा नहीं रहा, यह तो सिर्फ पार्टियां तोड़ने के पीछे पड़े हैं. परिवार को तोड़ो, पार्टी को तोड़ो , जितने भ्रष्टाचारी है उनको पार्टी में ले लो, ये तो पार्टी की बात हो गई, देश की नहीं, देश के लिए एक मजबूत सरकार की जरूरत है. मजबूत प्रधानमंत्री की जरूरत है, गृह मंत्री हो, रक्षा मंत्री हो, विदेश मंत्री हो देश के लिए मंत्री चाहिए आज. जब भी कोई आपत्ति आती है तो यह लापता होते हैं.



