यूक्रेन से छात्रों की वतन वापसी के लिए केंद्रीय मंत्रियों ने संभाला मोर्चा, एक्शन में दिखे सिंधिया
Union ministers took up the front for the return of students from Ukraine, Scindia seen in action
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वतन वापसी के लिए केंद्रीय मंत्री मैदान में उतर चुके है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया यूक्रेन के पड़ोसी देश रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट पहुंच गए हैं। जहां उन्होंने कैंप में रह रहे भारतीय छात्रों से मुलाकात कर हालचाल जाना और उन्हें जल्द वापस लाने के लिए फ्लाइट के बंदोबस्त की जानकारी दी।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुखारिस्ट में हैं। उन्होंने बुधवार को उस कैंप में पहुंचे, जहां यूक्रेन की बार्डर पार करके भारतीय छात्र पहुंचे थे। सिंधिया ने छात्रों से बात कर उन्हें चिंता नहीं करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी ने केंद्रीय मंत्रियों को आपकी सुरक्षित घर वापसी के लिए भेजा है। एक के बाद एक 26 फ्लाइटों से आपको भारत पहुंचाया जा रहा है।
Civil Aviation Minister @JM_Scindia provides a healing touch to medical students from Maharashtra waiting at the Bucharest airport ! Speaks in Marathi, reassures all assistance ! This is how crises are handled by @narendramodi Govt ! #OperationGanga ! pic.twitter.com/jse1HtRj0L
— Dr. VINAY Sahasrabuddhe। डॅा. विनय सहस्रबुद्धे (@Vinay1011) March 2, 2022
ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, वीके सिंह, किरेन रिजिजू स्लोवाकिया में हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बुखारिस्ट में छात्रों के साथ हुए संवाद का एक वीडियो राज्यसभा सदस्य डा. विनय सहस्बबुद्धे ने ट्वीट किया है। जिसमें सिंधिया भारतीय छात्रों के साथ संवाद करते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि पिछले सप्ताह ही यूक्रेन संकट को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी, जिसमें भारतीयों की सुरक्षित घर वापसी के लिए केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाने और समन्वय की जिम्मेदारी दी गई थी। मोदी सरकार के इन मंत्रियों को वहां फंसे लोगों के साथ समन्वय और छात्रों की मदद को लेकर काम करने को कहा है। जिन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है उनमें केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, हरदीप सिंह पुरी, किरेन रिजिजू और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह शामिल हैं। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने रविवार को कहा था कि भारतीय छात्रों की सुरक्षा और उनकी जल्द वापसी सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।