UP : संगठन को चुनावी शह-मात के पैंतरे सिखाएंगे अमित शाह
- बैठकें कर चुनाव की तैयारियां और माहौल पर लेंगे फीडबैक
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी युद्ध स्तर पर तेज कर दी है। लंबे समय तक भाजपा के लिए पथरीली रही उत्तर प्रदेश की धरती पर कमल खिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले पार्टी के रणनीतिकार व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां की चुनौतियों से अच्छे से वाकिफ हैं। 29 अक्टूबर को लखनऊ आ रहे शाह सदस्यता अभियान का शुभारंभ करने के बाद वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ चुनावी ताप भांपेंगे। प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और चुनाव प्रबंधन प्रभारी अनुराग ठाकुर सहित सभी सह-प्रभारी तो होंगे ही, पूर्व राष्टï्रीय अध्यक्ष ने 2019 के लोकसभा चुनाव के काबिल रणबांकुरों को भी रणनीति समझाने के लिए बुलाया है। अमित शाह के लखनऊ आगमन पर चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे, जिसके बाद वह सीधे वृंदावन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो मैदान पहुंचेंगे। यहां पार्टी के सदस्यता अभियान का शुभारंभ करने के साथ ही अवध क्षेत्र के शक्ति केंद्र (सेक्टर) संयोजक व प्रभारियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। एलईडी प्रचार वाहन अलग-अलग जिलों के लिए रवाना करेंगे। भाजपा पदाधकारियों ने बताया कि कार्यक्रम स्थल से अमित शाह पार्टी मुख्यालय आएंगे, जहां दिनभर संगठन की बैठकें चलेंगी। इनमें खास तौर से पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, 2019 के लोकसभा चुनाव में लोकसभा क्षेत्र के संयोजक व प्रभारी रहे कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर चुनाव की तैयारियां और माहौल पर फीडबैक लेंगे। साथ ही उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए गुरुमंत्र देते हुए चुनावी शह-मात के पैंतरे सिखाएंगे।