यूपी 7 बजे तक की बड़ी खबरें

कांग्रेस नेता अजय राय ने बीजेपी पर निशाना साधा…. और कहा कि इस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त है....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः कांग्रेस नेता अजय राय ने बीजेपी पर निशाना साधा…. और कहा कि इस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त है…. चाहें वो मदरसे के अन्दर का प्रकरण हो… चाहें बच्चियों के साथ दुष्कर्म का प्रकरण हो हर प्रकरण में सरकार बैकफुट पर है… और उन्होंने सुल्तानपुर मामले को लेकर बीजेपी पर हमला बोला…

2… प्रयागराज में एक मदरसे पर पुलिस की छापेमारी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री… और सुभाजपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने प्रतिक्रिया दी…. और उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस एक तरह से ये मामला बहुत गंभीर विषय है…. पुलिस जांच कर रही है… जांच में निश्चित है कि उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी….

3… उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के बुलडोजर एक्शन को लेकर सपा नेता अखिलेश यादव के बयान पर टिप्पणी करते हुए…. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है अखिलेश यादव मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखें… न उनकी  सरकार आयेगी न सपना पूरा होगा….. लेकिन जो भी आरएसएस जैसे देशभक्त संगठन पर टिप्पणी करेगा उस पर कड़ी कार्यवाही होगी…

4… कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का असली चेहरा, अपराधियों को बचाना है… क्योंकि आरोपियों के नाम पर हिन्दू-मुसलमान और विषयांतर करना उसका काम है… वहीं बीजेपी डीएनए टेस्ट अयोध्या में क्यों नहीं करा रही है… क्योंकि वहां पर इनके झूठ पकड़ा जायेगा….

5… उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का आतंक बरकरार है…. वन विभाग के प्रयासों के बाद भी कई गांवों में हर दिन भेड़ियों के हमले हो रहे हैं…. गांवों की सुरक्षा के लिए वन विभाग की टीम रात भर निगरानी में जुटी हुई है… वहीं वन विभाग के महाप्रबंधक संजय पाठक ने भेड़िया तलाश अभियान पर बताया कि हम ट्रैक कर रहे हैं…

6… उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में महिला के साथ छेड़खानी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है…. यहां बांसी कोतवाली क्षेत्र के गोनहाताल की रहने वाली एक महिला के साथ एंबुलेंस में छेड़खानी की गई…. साथ ही आरोप है कि एंबुलेंस कर्मियों ने उसके पति को बस्ती के पास ऑक्सीजन हटाकर बाहर फेंक दिया… एंबुलेंस कर्मियों की इस बर्बरता की वजह से पीड़ित महिला के पति की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई….

7… गाजियाबाद के नेशनल हाईवे पर मजिस्ट्रेट लिखी बोलेरो गाड़ी से स्टंटबाजी करने का वीडियो वायरल हुआ है…. गाड़ी का हूटर बजाकर एक लड़का गाड़ी की खिड़की पर लटका हुआ है…. जिसका वीडियो बनाया गया है… वहीं ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है…. वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने इस वीडियो पर संज्ञान लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है…

8… उत्तर प्रदेश की सियासत में कब क्या हो जाए और कौन क्या दावा कर दे…. इसको लकेर सदैव अनिश्चितता रहती है…. वहीं अब कुछ ऐसा ही सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर भी दावा किया गया है…. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुलडोजर मामले पर मुख्यमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया दी…. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज नहीं तो कल सीएम को अपनी पार्टी बनानी पड़ेगी….

9… यूपी की सियासत में आज का दिन काफी गर्म रहा… सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली…. इस कड़ी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश यादव पर हमला बोला…. और उन्होंने कहा कि सपाइयों को झूठ के सहारे लोकसभा चुनाव 2024 में मिली जीत का घमंड हो गया है…. इसे 2027 में जनता चकनाचूर कर देगी….

10… सुल्तानपुर शहर के पयागीपुर चौराहे पर सरेशाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई… और इस वारदात से हड़कंप मच गया…. वहीं, शहर में एक सप्ताह के भीतर हुई तीसरी वारदात को कानून व्यवस्था के लिए सीधी चुनौती माना जा रहा है…

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button