यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट आज (21 नवंबर) को घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपना परिणाम बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि रिजल्ट जारी होने के साथ ही वर्ग के अनुसार कटऑफ जारी कर दिया गया है। सफल अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक 60,244 कॉन्स्टेबल पदों को भरने के उद्देश्य से यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की गई थी। फरवरी में आयोजित परीक्षा का पिछला प्रयास पेपर लीक के आरोपों और उसके बाद छात्रों के विरोध के कारण रद्द कर दिया गया था। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो आज यानी 21 नवंबर को खत्म हो गया है।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट के साथ ही पुलिस बोर्ड की ओर से कैटेगरी (General/ OBC/ SC/ ST/ EWS) के अनुसार कटऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए जाएंगे। जो अभ्यर्थी वर्गानुसार निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे। वे भर्ती के अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।
- रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट जारी होने के बाद UP पुलिस बोर्ड की ओर से फिजिकल टेस्ट के लिए डेट की घोषणा कर दी जाएगी।
- फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट (PET) की शुरुआत 15 दिसंबर 2024 से की जा सकती है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
- आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें, जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि।
- अपना परिणाम देखने के लिए विवरण सबमिट करें।
- इसके अलावा परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।