दिल्ली मेयर चुनाव से पहले सदन में हंगामा,आप के पार्षदों ने की नारेबाजी

Uproar in the House before the Delhi Mayor election, AAP councilors raised slogans

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
दिल्‍ली में आज मेयर पद का चुनाव है,लेकिन इस बीच सदन में जमकर हंगामा हो रहा है। दरअसल आम आदमी पार्टी के अधिकारी के मनोनीत सदस्‍यों को पहले शपथ दिलाए जाने से नाराज थे। बता दें वोटिंग होने के दौरान आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों में एक दूसरे के खिलाफ जम कर हंगमा कर रहें हैं। सदन में खूब नारेबाजी हुई और पर्चे भी उछाले गए। दरअसल आम आदमी पार्टी नोमिनेट सदस्य मनोज कुमार को सबसे पहले शपथ दिलाए जाने से नाराज हो गयी जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने हंगामा करना शुरू कर दिया। आम आदमी पार्टी द्वारा निगम के सदन में भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। सदन में जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है। भाजपा के पार्षद भी आम आदमी पार्टी और केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी कर रह रहे हैं। फिलहाल शपथ ग्रहण की कार्यवाही स्थगित है।

 

Related Articles

Back to top button