अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ बढ़ाया, समाजवादी पार्टी ने की कड़ी आलोचना

सपा सांसद ने गुरुवार को ट्रंप की तरफ से बढ़ाए गए टैरिफ को लेकर कहा, अमेरिका सारी दुनिया की अर्थव्यवस्था को छिन-बिन कर रहा है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ बढ़ा दिया है. ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. इसी के बीच अब समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने बताया कि ट्रंप की मनमानी कैसे रुकेगी. उन्होंने कहा, अगले साल अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुनाव होंगे और इसमें ट्रंप की पार्टी हार जाएगी. फिर ट्रंप अपनी मनमानी नहीं कर पाएगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ बढ़ा दिया है. ट्रंप ने भारतीय इम्पोर्ट पर टैरिफ डबल कर 50 फीसदी कर दिया है. दरअसल, ट्रंप ने ये अतिरिक्त टैरिफ रूस से भारत के तेल कारोबार पर लगाया है. इसी को लेकर अब सभी राजनीतिक दलों से रिएक्शन सामने आ रहे हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने बताया कि कब और कैसे ट्रंप की मनमानी रुकेगी.

सपा सांसद ने गुरुवार को ट्रंप की तरफ से बढ़ाए गए टैरिफ को लेकर कहा, अमेरिका सारी दुनिया की अर्थव्यवस्था को छिन-बिन कर रहा है. अब जो इससे प्रभावित देश हैं, उनको इसके लिए कोई रणनीति बनानी पड़ेगी. हालांकि, अमेरिका से हमारे यहां जो इम्पोर्ट होता है वो एक्सपोर्ट की तुलना में कम है. लेकिन, फिर भी कई ऐसी चीजें हैं टेक्सटाइल (कपड़ा) ज्वेलरी है इसमें हमें दूसरे बाजारों की तलाश करनी पड़ेगी.

कैसे रुकेगी ट्रंप की मनमानी?
रामगोपाल यादव ने आगे कहा, एक वक्त ऐसा था जब टेक्सटाइल में भारत का सारी दुनिया में राज था. लेकिन, क्वालिटी की वजह रही या क्या रही इसी वजह से श्रीलंका, बांग्लादेश, वियतनाम टेक्सटाइल के एक्सपोर्ट में हम से आगे हो गए. हमें अपनी क्वालिटी को मेनटेन करना होगा और हमारे जो डिप्लोमेटिक चैनल हैं वो बंद नहीं होने चाहिए क्योंकि रास्ता तो बातचीत के जरिए ही निकलता है.

भारत को बताया आगे का रास्ता
सपा सांसद ने आगे कहा, हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रपति का जिस तरह का व्यवहार है अभी वहां 2 साल का टर्म होता है, अगले साल अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुनाव होंगे. उसमें ट्रंप की इन हरकतों की वजह सेरिप्बलिकन पार्टी हार जाएगी.फिर यह मनमानी नहीं कर सकता. लेकिन, हमें कुछ इंतजाम तो करना ही पड़ेगा. यह अच्छा है कि पीएम चीन जा रहे हैं, अजित डोभाल को रूस भेजा है यह सब करना पडे़गा. अपनी अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए हमें यह तिकड़म हमें भी करनी पड़ेगी.

ट्रंप ने क्यों बढ़ाया भारत पर टैरिफ
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों कई देशों पर टैरिफ लगाया था. उस समय भारत पर ट्रंप ने 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया. लेकिन, बुधवार को ट्रंप ने भारत पर लगाए टैरिफ को डबल कर दिया और इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है. हालांकि, ट्रंप लगातार इस बात को कह रहे हैं कि उन्हें परेशानी भारत जो रूस के साथ तेल कारोबार कर रहा है उससे है. इसी के चलते उस ने यह कदम उठाया है. साथ ही इससे पहले ट्रंप भारत और रूस की अर्थव्यवस्था को डेड तक कह दिया है.

Related Articles

Back to top button