पीएम-सीएम के विरोध की चेतावनी से सकते में उत्तराखंड सरकार

  •  दो दिन बाद पीएम मोदी का दौरा, तीर्थ पुरोहितों को भांपने में जुटे मंत्री

लखनऊ। उत्तराखंड देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर केदारनाथ धाम में आंदोलन कर रहे तीर्थ पुरोहितों के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विरोध की चेतावनी से प्रदेश सरकार सकते में है। सरकारी तंत्र के हाथ-पांव फूल गए हैं। सरकार के मंत्री पीएम के कार्यक्रम के बहाने केदारनाथ पहुंचकर पंडे-पुरोहितों के तेवरों को भांप रहे हैं। धामी सरकार में कैबिनट मंत्री सुबोध उनियाल धाम पहुंचे, जहां उन्होंने उन सभी पंडा-पुरोहितों से चर्चा की जो पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक और कैबिनेट मंत्री डॉ.धनसिंह रावत के विरोध में शामिल थे। उनियाल के मुताबिक, उनकी तीर्थ-पुरोहितों से बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल में वार्ता हुई। वार्ता कर लौटे सुबोध का कहना है कि वह मुख्यमंत्री को वस्तु स्थिति से अवगत कराएंगे। सूत्रों का कहना है कि तीर्थ पुरोहितों व पंडा समाज के लोगों ने कैबिनेट मंत्री को भी दो टूक कह दिया है कि यदि देवस्थानम बोर्ड पर जल्द सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है तो वह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का विरोध करने से भी पीछे नहीं रहेंगे।  तीर्थपुरोहितों का कहना है कि वे सीएम से लेकर पीएम तक अपनी बात रखना चाहते हैं। बीते सितंबर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि 30 अक्तूबर तक देवस्थानम बोर्ड को लेकर ठोस निर्णय ले लिया जाएगा। इस दौरान कमेटी भी गठित की गई, लेकिन चारधाम तीर्थपुरोहित व हक-हकूकधारियों से कोई वार्ता नहीं हो रही है। सरकार कोई निर्णय नहीं ले पाई है। इस कारण वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हैं।

जरूरी हुआ तो उग्र कदम उठाने से भी पीछे नहीं रहेंगे

केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला व महामंत्री कुबेरनाथ पोस्ती का कहना है कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर केदारनाथ से केदारघाटी व चारधाम में विरोध जारी रहेगा। जैसे भी परिस्थितियां बनेंगी, आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। वहीं, तीर्थपुरोहित संतोष त्रिवेदी ने बताया कि पीएम मोदी तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। देवस्थानम बोर्ड भंग होने तक आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही भाजपा नेताओं का केदारनाथ व केदारघाटी में विरोध किया जाएगा। जरूरी हुआ तो वे उग्र कदम उठाने से भी पीछे नहीं रहेंगे।

केदारनाथ में होगा कड़ा पहरा, सीएम ने ली बैठक

केदारनाथ में पांच नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा का कड़ा पहरा होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ में पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक की। बैठक में मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधू, अपर मुख्य सचिव गृह आनंद बर्द्घन समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की पुख्ता तैयारियां करने के निर्देश दिए। सूत्रों के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आगे की रणनीति तैयार की गई। 

केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों से डेढ़ घंटे से ज्यादा वार्ता की। उन्होंने अपनी बात बेबाक तरीके से रखी। मैंने उन्हें आश्वास्त किया कि आपके हितों की रक्षा करेंगे। पूरी पार्टी और सरकार आपके साथ खड़ी है। इसलिए जल्द समाधान निकाल लेंगे।

– मदन कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

मुख्यमंत्री ने 31 अक्टूबर तक देवस्थानम बोर्ड विवाद का हल निकालने का वादा किया था। अब उन्हें इस मामले में आगे आकर स्पष्टीकरण देना चाहिए। वह खुद तो डर रहे हैं, लेकिन दूसरों को आगे कर रहे हैं, ताकि पीएम के आने से पहले लोगों की नाराजगी को कुछ कम किया जा सके।

– गणेश गोदियाल, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

Related Articles

Back to top button