सडक़ हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत

लखनऊ से प्रतापगढ़ जा रहे थे दोनों भाई, पुलिस जांच में जुटी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़। जिले में मंगलवार की देर रात भीषण सडक़ हादसा हो गया। इस दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। हादसा लालगंज कोतवाली इलाके में हुआ। अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मारी, जिससे उस पर सवार एक भाई की मौके पर ही जान गई। वहीं दूसरा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को लेकर अस्पताल पहुंची। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई है।

लालगंज कोतवाली इलाके के लीलापुर पुलिस चौकी के निकट ढाबे के समीप हादसा हुआ। मंगलवार की देर रात लखनऊ से प्रतापगढ़ की ओर जा रहे अपाचे सवार अंतू थाना के पूरे अंती गांव के निवासी 32 वर्षीय अंकित सिंह व ऋषभ सिंह किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। हादसे में अंकित सिंह की मौके पर मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल ऋषभ सिंह की जिला अस्पताल में मौत हो गई। शव पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। पुलिस चौकी प्रभारी निकेत भारद्वाज ने बताया मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। जिस वाहन से टक्कर हुई है, उसका पता लगाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button