बॉलीवुड के जाने माने निर्माता विजय गलानी का लंदन में निधन

Veteran Bollywood producer Vijay Galani passes away in London

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने निर्माता विजय गलानी का बुधवार को लंदन में निधन हो गया। विजय ब्लड कैंसर के इलाज के सिलसिले में पिछले कुछ महीनों से लंदन में थे और वहीं अपना इलाज करवा रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे वहां अपनी फैमिली के साथ बोन मैरो ट्रांस्प्लांट कराने के लिए लंदन गए थे। वहां जाने के कुछ महीने पहले ही उन्हें अपनी इस बीमारी के बारे में पता चला था।

विजय ने एक प्रोड्यूसर के तौर पर कई फिल्में बनाईं। विजय ने ‘सूर्यवंशी’ (1992), ‘अचानक’ (1998) जैसी कई फिल्में की हैं। उन्होंने 2001 में ‘अजनबी’ का निर्माण भी किया था, जिसमें अक्षय कुमार, बॉबी देओल, करीना कपूर खान और बिपाशा बसु ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।

इस फिल्म को खूब प्यार मिला था। वहीं 2010 में गलानी ने सलमान खान की ‘वीर’ को प्रोड्यूस किया था।उनकी आखिरी प्रोडक्शन फिल्म ‘द पावर’ थी। इस एक्शन एंटरटेनर को इस साल 14 जनवरी को एक ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर रिलीज किया गया था। बता दें कि गलानी अपने पीछे परिवार में पत्नी, बेटा और बेटी को छोड़ गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button