कुश्ती में नहीं, देश-विदेश के सिस्टम से हार गई विनेश: खाप

  • किसान बोले- बुलाई जाएगी पंचायत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चरखी दादरी। हरियाणा के चरखी दादरी शहर स्थित बाबा स्वामी दयाल धाम पर सर्वजातीय फोगाट खाप-19 की पंचायत आयोजित की गई। इसमें विनेश फोगाट प्रकरण को लेकर खाप पदाधिकारियों ने मंथन किया। खाप सचिव सुरेश फोगाट ने कहा कि विनेश कुश्ती में नहीं, बल्कि देश-विदेश के सिस्टम से हार गई। विनेश को जबरन अयोग्य घोषित किया गया और इसे लेकर पूरे देश में काफी रोष है। खाप सचिव सुरेश फोगाट ने कहा कि विनेश फोगाट ने दुनिया की नंबर एक पहलवान को हराया है। इससे पहले विनेश ने उस सिस्टम को हराया जो उसे आगे नहीं बढऩे देना चाहता था।
खाप प्रवक्ता शमशेर फोगाट ने कहा कि फोगाट खाप चाहती है कि बेटी को न्याय मिले। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट को भी हतोत्साहित और निराशावादी बयान नहीं देने चाहिए। खाप उपप्रधान धर्मपाल महाराणा ने बताया कि जल्द ही चरखी दादरी व भिवानी जिले की सभी खापों की पंचायत बुलाई जाएगी और विनेश फोगाट को न्याय दिलवाने की दिशा में निर्णय लेकर उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री व खेल मंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसमें विनेश को स्वर्ण पदक विजेता की तर्ज पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की जाएगी।गुरुवार को आयोजित पंचायत में कृष्ण फोगाट, रामकुमार फोगाट, राजबीर फोगाट, संजय, सीताराम, रामपाल फोगाट, महेंद्र, बलबीर, शमशेर, ईश्वर, राजेंद्र, नरेंद्र, महेंद्र व शिवकुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button