हम गांधी परिवार के खिलाफ नहीं चुनाव से बने नया अध्यक्ष: चव्हाण
राहुल चुनाव लड़ेंगे तो करेंगे स्वागत, इलेक्शन प्रक्रिया हो मजबूत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का कहना है कि कांग्रेस का नया प्रमुख पार्ट टाइम नहीं होना चाहिए और उन्हें सभी से मुलाकात करना चाहिए। हम कभी भी एक परिवार के खिलाफ नहीं थे, यह बकवास है। हम केवल यही चाहते हैं कि जो भी प्रमुख बने, वह चुनाव के जरिए बने और लोगों से मिलने के लिए उपलब्ध रहे।
कांग्रेस की प्रदेश समितियों के प्रस्तावों को लेकर उन्होंने कहा, ऐसा क्यों करना? इसके बजाए चुनाव प्रक्रिया को मजबूत किया जाना चाहिए। दरअसल, एक दर्जन से ज्यादा राज्यों में प्रस्ताव पारित किए थे, जिसमें राहुल को अध्यक्ष बनाने और अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रदेश अध्यक्ष और यूनिट्स गठित करने के लिए अधिकृत करने की बात की गई थी। अटकलें लगाई जा रही थी कि राहुल को मनाने की कोशिशें जारी हैं लेकिन वह चुनाव नहीं लडऩा चाहते। चव्हाण ने कहा, अगर राहुल गांधी आज भी चुनाव लडऩा चाहते हैं, वह फार्म भरते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे। खुद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी वायनाड सांसद को मनाने की बात कह रहे थे। उन्होंने इस बात की पुष्टि की थी कि गांधी परिवार से कोई चुनाव नहीं लड़ेगा। इस पर पूर्व सीएम ने कहा कि वह इस बात पर अडिग थे। मुझे नहीं पता कि लोगों को ऐसा क्यों लग रहा था कि वह दिखावा कर रहे हैं। चव्हाण ने पार्टी में चुनाव की प्रक्रिया को मजबूत करने की बात की। साथ ही राज्यों की तरफ से राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के लिए जारी प्रस्तावों पर भी सवाल उठाए। खास बात है कि चव्हाण भी जी-23 समूह में शामिल रहे हैं, जो पार्टी में लगातार सुधार की मांग कर रहा था। खास बात है कि कांग्रेस में 22 सालों के बाद अध्यक्ष पद पर चुनाव हो रहे हैं। अगर गहलोत जीत जाते हैं तो पार्टी को दो दशक से ज्यादा समय के बाद गैर-गांधी चीफ मिलेगा।