नौकरी छूटी तो महिला बनीं ‘कैट बटलर’ , अब हर साल कमा रही 2 करोड़

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नौकरी छूट जाए, तो हर किसी के लिए काफी मुश्किल होती है। लेकिन 40 साल साल की सैंड्रा जेम्स ने आपदा को अवसर में बदल दिया। 2011 में जब उन्हें फाइनेंसियल सर्विस मैनेजर के पद से हटाया दिया गया, तो उन्हें लगा कि सबकुछ बर्बाद हो गया। क्योंकि उस वक्त सैंड्रा को 50 लाख रुपये का पैकेज मिल रहा था। मगर कुछ ही वक्त में वह फिर संभल गईं और निराशा को भूलकर आगे निकल गई। आज वह हर साल 2 करोड़ की कमाई कर रही है। कहती हैं कि हमने नौकरी में 13 साल बर्बाद कर दिए। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड की रहने वाली सैंड्रा जेम्स अभी 53 साल की है। वे 22 साल की उम्र से नौकरी कर रही थी। काफी खुश थी। काफी कुछ कर भी चुकी थी। उम्र तेजी से कट रही थी। इसी बीच 2011 में रिसेसन की वजह से उनकी नौकरी चली गई। सैंड्रा ने कहा, मुझे लगा कि यह बहुत मुश्किल समय है। लेकिन कुछ ही दिनों बाद समझ में आया कि इसे चुनौती के तौर पर लेना चाहिए। सैंड्रा ने कहा, मुझे जानवरों से काफी लगाव था। मैंने इसी लगाव को अपना बिजनेस बना लिया। कुछ दिनों सोचने के बाद ‘कैट बटलर’ बन गई। ‘कैट बटलर’ का काम पालतू बिल्लियों का पालना होता है। शुरुआत में कुछ काम मिला, लेकिन कुछ ही महीनों में काफी डिमांड आने लगी। इसके बाद 2015 में मैंने एक सेंटर खोल लिया। बाद में मुझे पता चला कि इस काम में मैं अकेली नहीं हू। बहुत सारे लोग इसे कर रहे है। अच्छे तरीके से कर रहे है। प्रोफेशनल ‘कैट बटलर’ की कमाई काफी अच्छी खासी है। कई लोग परिवार के साथ छुट्टियां पर जाते हैं और जब अपनी कैट्स को साथ नहीं ले जा पाते, तो हमारे पास छोड़ जाते है। सैंड्रा ने कहा, शुरुआत में 300000 रुपये का इन्वेस्ट करना पड़ा। कई तरह का जोखिम भी था। लेकिन बाद में जब ग्राहकों की संख्या बढ़ी, तो अच्छी कमाई होने लगी। अभी लगभग 600,000 फॉलोअर्स है। इनमें से तमाम लोग हमारे यहां अपनी कैट्स छोडक़र जाते है। अब मैंने कई फ्रेंचाइजी खोल ली है। पशुचिकित्सक नेटवर्क भी बना लिया है। अब हर साल 2 करोड़ की कमाई की कमाई हो रही है। कई लोगों का परिवार भी इससे चल रहा है।

Related Articles

Back to top button