Sunny Deol ने अलग प्रार्थना सभा का क्यों किया आयोजन? Hema Malini ने तोड़ी चुप्पी। किया बड़ा खुलासा

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र के निधन ने ना सिर्फ हिंदी सिनेमा के एक युग का अंत किया..बल्कि, उनके पूरे परिवार को एक ऐसा सदमा दे दिया.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र के निधन ने ना सिर्फ हिंदी सिनेमा के एक युग का अंत किया..बल्कि, उनके पूरे परिवार को एक ऐसा सदमा दे दिया.

जिससे बाहर आ पाना शायद अभी तो किसी के लिए मुमकिन नहीं है। यूं तो, धरम जी को गए हुए डेढ़ महीने से ज्यादा का वक़्त बीत गया है…लेकिन, उनके जाने का गम अभी भी उनके परिवार के जहन में जस का तस बसा हुआ है।

इसके साथ ही साथ, धर्मेंद्र के दोनों परिवारों के बीच आई अनबन भी लगातार मीडिया खबरों का हिस्सा बनी हुई हैं। आखिर, जब से दिवंगत सुपरस्टार इस दुनिया को छोड़कर गए हैं..तब से ही मीडिया जगत में ऐसी चर्चा हो रही है कि, देओल परिवार और हेमा मालिनी के बीच ‘खटपट’ चल रही है। तभी तो, धरम जी के निधन के बाद भी ये दोनों परिवार एक नहीं हो पाए हैं।

इसका सबूत तब लोगों को मिला, जब दिवंगत एक्टर के चौथे पर सनी देओल और बॉबी ने मुंबई के ताज लैंड्स होटल में ‘प्रार्थना सभा’ का आयोजन किया.. जिसमें शामिल होने के लिए बॉलीवुड के नामी स्टार्स पहुंचे। तो वहीं, उसी दिन, धर्मेंद्र की दूसरी बीवी हेमा मालिनी ने भी अपने बंगले ‘Advait’ पर एक अलग प्रेयर मीट रखी..जिसमें कुछ गिने-चुने लोग ही एक्टर की आत्मा की शांति और हेमा को संवेदना जाहिर करने आये। इसी के बाद से बॉलीवुड गलियारों में ये खबर फ़ैल गई कि, धर्मेंद्र के दोनों परिवार अलग-थलग हो गए हैं।

तो, धर्मेंद्र के लिए अलग-अलग प्रार्थना सभा का आयोजन क्यों किया गया? अब इस सवाल का जवाब मिल गया है। आखिर, हेमा मालिनी ने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा खुलासा जो किया है।

दरअसल, धर्मेंद्र के निधन के बाद नए साल में अपने पहले इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने जीवन भर के साथी को खोने के दर्द, उनकी बीमारी के दौरान मीडिया की अटकलों से हुई परेशानी, अलग-अलग प्रार्थना सभाओं और उनके लोनावला फार्महाउस से जुड़ी बातें बताई हैं।

एक्ट्रेस और सांसद ने एक इंटरव्यू में कहा-‘हमारा साथ समय की कसौटी पर खरा उतरा। ये असहनीय सदमा था, जो कि बहुत भयानक था क्योंकि एक महीने तक हम उनके बीमार रहने के दौरान संघर्ष करते रहे। अस्पताल में जो कुछ भी हो रहा था, हम लगातार उससे निपटने की कोशिश कर रहे थे। हम सब- मैं, ईशा, अहाना, सनी, बॉबी सब साथ थे। पहले भी कई बार ऐसा हुआ था कि वे अस्पताल गए और ठीक होकर घर लौट आए। हमें लगा कि इस बार भी आ जाएंगे। वो हमसे अच्छे से बात कर रहे थे।

मेरे जन्मदिन (16 अक्टूबर) पर उन्होंने मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं। उनका जन्मदिन 8 दिसंबर को था, जब वो 90 साल के हो रहे थे और हम इसे अच्छे से मनाने की सोच रहे थे। तैयारियां चल रही थीं और फिर अचानक वो हमें छोड़कर चले गए। उन्हें इस हालत में देखना बहुत मुश्किल था। किसी को भी इस तरह की स्थिति से नहीं गुजरना चाहिए’।

इस बातचीत में, उन्होंने उस बारे में बात की..जब, धर्मेंद्र की याद में अलग-अलग आयोजित प्रार्थना सभा रखी गई। और, इस बारे में अलग-अलग अटकलें लगाई गईं। तब ये सवाल भी उठाये गए कि सनी, बॉबी और उनके परिवार ने प्रार्थना सभा में हेमा मालिनी और उनकी बेटियों को नहीं बुलाया।

इस मुद्दे पर सीधे जवाब देते हुए हेमा ने कहा-”यह हमारे घर का निजी मामला है। हमने आपस में बात की। मैंने अपने घर पर एक प्रार्थना सभा रखी क्योंकि मेरे करीबी लोग अलग हैं। फिर, मैंने दिल्ली में एक प्रार्थना सभा रखी क्योंकि मैं राजनीति में हूं, और मेरे लिए वहां अपने फील्ड के दोस्तों के लिए प्रार्थना सभा रखना जरूरी था। मथुरा मेरा निर्वाचन क्षेत्र है, और वहां के लोग उनके दीवाने हैं। इसलिए, मैंने वहां भी प्रार्थना सभा रखी। मैं अपने किए से संतुष्ट हूं”।

इस इंटरव्यू में, हेमा से ये भी सवाल किया गया कि, क्या धर्मेंद्र के लोनावला फार्महाउस को उनके फैंस के लिए म्यूजियम में बदला जा सकता है? इसपर, हेमा  मालिनी ने कहा-‘मुझे लगता है कि सनी उस तर्ज पर कुछ करने की सोच रहे हैं। वह निश्चित रूप से ऐसा करेंगे। सब कुछ अच्छे तरीके से हो रहा है। इसलिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है कि ये दो अलग परिवार हैं, पता नहीं क्या होगा? किसी को इतनी फिक्र करने की जरूरत नहीं है। हम लोग एकदम अच्छे हैं।’

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को देहांत हो गया था, जिससे उनकी दूसरी बीवी हेमा मालिनी की ज़िंदगी में एक ऐसा खालीपन आ गया है जिसे भरना मुश्किल है। हालांकि अब नए साल, 2026 की शुरुआत के साथ ही एक्ट्रेस धीरे-धीरे काम पर लौट रही हैं और अपने जीवन को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button