’बीजेपी से गठबंधन पर सोचना पड़ेगा’

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
इंफाल। मणिपुर में पिछले डेढ़ महीने से हिंसा जारी है। तमाम कोशिशों के बावजूद अभी तक हालात काबू में नहीं हो पा रहे हैं। इस बीच मणिपुर में बीजेपी की सहयोगी नैशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) ने बड़ा बयान दिया है।
एनपीपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वाई जॉयकुमार सिंह ने कहा कि अगर आने वाले दिनों में स्थिति नहीं सुधरी तो हमें बीजेपी के साथ अपने गठबंधन पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। जॉयकुमार ने कहा कि मणिपुर में अनुच्छेद 355 लागू है इसलिए यहां के लोगों की सुरक्षा करना राज्य और केंद्र की जिम्मेदारी है लेकिन हिंसा से निपटने के लिए कोई उचित योजना नहीं बनाई जा रही है। फिलहाल हालात में सुधार के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। जॉयकुमार ने कहा कि हमने सीएम को अपना ज्ञापन सौंप दिया है कि क्या कदम उठाए जाने की जरूरत है। मामले को शुरुआत में ही बेहतर तरीके से संभालना चाहिए था।

Related Articles

Back to top button