महिला ने बदल ली सिर्फ 4 आदतें और सालभर में बचा लिए 6 लाख
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
महंगाई के इस दौर में हर कोई पैसे बचाना चाहता है, लेकिन खर्चे कम होने का नाम नहीं लेते। ऐसे में ब्रिटेन की एक महिला ने कुछ हैक्स शेयर किए हैं, जो बेहद काम के हैं। उसका दावा है कि उसने अपनी लाइफस्टाइल में मामूली बदलाव किया और सिर्फ 4 आदतें छोड़ दीं। आज वह हर साल 6 लाख रुपये बचा रही है। उसका दावा है कि यह बेहद काम की चीज है और कोई भी इसे आजमाकर देख सकता है। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, लंदन की रहने वाली 25 वर्षीय क्रिसी मिलान ने हाल ही में टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया और अपने अनुभव बताए। उसने कहा, पहले मैं बिना सोचे-समझे पैसे खर्च करती थी। पिछले साल जब मैं थाइलैंड घूमने के लिए गई तो खूब फिजूलखर्ची की। इसके बाद एहसास हुआ कि वह वाकई में पैसे पानी की तरह बहा रही है। अगर इन्हें बचाए तो काफी कुछ इससे कर सकती है। क्रिसी ने कहा, थाईलैंड में एक स्मूथी की कीमत 1।30 डॉलर थी, जबकि ब्रिटेन में 7.60 डॉलर। इसने मुझे सोचने पर मजबूर किया। मैं सोचने लगी कि हम कितना पैसा बर्बाद कर रहे हैं। बदले में हमें क्या मिल रहा है। क्रिसी ने कहा, वहां से लौटते ही मैंने अपने अनावश्यक खर्चों में कटौती शुरू कर दी। नो-खर्च वर्ष मनाने की कसम खाई। मैंने तलाशना शुरू किया कि कौन सी वो चीज है, जो अनावश्यक है, जहां मैं पैसे बर्बाद करती हूं। सबसे पहले लगा कि आलमारियां कपड़ों से भरी हुई हैं। इसके बावजूद हर महीने नए कपड़े खरीदने पर मैं 16 हजार रुपये खर्च करती हूं। सालभर में कितना पैसा मैं बर्बाद कर देती हूं। मैंने तुरंत इस पर रोक लगाई। मैं रोजाना दफ्तर जाते समय कॉफी खरीद रही थी। इसे भी कम कर दिया। मिलान ने कहा, दफ्तर में काम करते वक्त रोजाना मैं लंच खरीदकर करती थी। इस पर हर महीने 24 हजार रुपये खर्च होते थे। मैंने तुरंत इसे बंद कर दिया। दोस्तों के साथ फैंसी डिनर करना बंद कर दिया। घर पर भोजन बनाने लगी। इससे हर महीने मुझे 20 हजार रुपये से ज्यादा की बचत हुई। स्वास्थ्य भी बेहतर होने लगा। अब मुझे कुछ मिस भी नहीं होता। मैं दोस्तों के साथ आज भी डिनर के लिए बाहर जाती हूं, लेकिन उनके साथ सस्ती एक्टिविटीज करना पसंद करती हूं। ये सब चीजें इतनी अच्छी हैं कि मैंने पिछले साल तकरीबन 6 लाख रुपये बचा लिए, और मुझे कोई असुविधा भी नहीं हुई। मैं जो पैसा बचाती हूं, उसे तुरंत इन्वेस्ट करना पसंद करती हूं।