योगी सरकार के फैसले से मचा घमासान, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा नेम प्लेट विवाद
उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के रूट पर मौजूद दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के आदेश को लेकर पूरे देश घमासान मचा हुआ है...
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के रूट पर मौजूद दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के आदेश को लेकर पूरे देश घमासान मचा हुआ है। दुकानों के बाहर नेम प्लेट लगाए जाने का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले पर सोमवार (22 जुलाई) को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स नाम की एनजीओ ने इस मामले को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की थी जिसे सुनवाई के लिए लिस्ट किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा नेम प्लेट विवाद
बताया जा रहा है कि जहां एक तरफ विपक्ष इस आदेश के खिलाफ खड़ा है और विरोध जता रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ अब एक NGO ने इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। इस दौरान नेम प्लेट को लेकर जारी आदेश के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। मिली जानकारी के अनुसार 22 जुलाई सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ऋषिकेश रॉय और जस्टिस एसवीएन भट्टी की पीठ इस विवादित मामले पर सुनवाई करते हुए कोई बड़ा फैसला सुना सकती है। दरअसल, शनिवार (20 जुलाई) को दाखिल की गई याचिका में एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स NGO ने योगी सरकार के नेम प्लेट वाले आदेश को रद्द करने की मांग की है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- योगी सरकार के कांवड़ रूट पर दुकानदारों के नामों को लिखने वाले आदेश का एनडीए के सहयोगी दलों ने भी विरोध किया है।
- विरोध करने वालों में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जेडीयू नेता केसी त्यागी और राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी भी शामिल हैं।