आदमी और औरतों के कपड़ों का अंतर जानकर घूम जाएगा सर
क्या आप जानते हैं कि दोनों के कपड़ों में बडे अंतर क्या होते हैं? चलिए जानते हैं.
4PM न्यूज़ नेटवर्क : क्या आप जानते हैं कि महिलाओं और पुरुषों के कपड़ों में कुछ अंतर इतने बेसिक होते हैं कि दोनों के लिए एक-दूसरे के कपड़े पहनना थोड़ा मुश्किल होता है.
महिलाओ के जीन्स में या तो पॉकेट्स होते ही नहीं हैं या फिर वो डीप नहीं होते. वहीं पुरुषों के कपड़ों में डीप पॉकेट्स होते हैं, बता दें कि इस फैशन को विक्टोरियन जमाने से जोड़कर देखा जाता है और इसे लेकर फैशन एक्सपर्ट्स कई तरह के तर्क देते हैं.
महिलाओं की शर्ट में बटन लेफ्ट साइड होता है तो पुरुषों की शर्ट में राइट साइड में. दरअसल इस फैशन को भी विक्टोरिया जमाने से ही जोड़कर देखा जाता है.
दरअसल माना जाता है कि उस जमाने में कोई न कोई तो महिलाओं को कपड़े पहनने में मदद करता ही था. वहीं पुरुष अपने कपड़े हमेशा से खुद पहनते आ रहे हैं, लिहाजा उनकी शर्ट में बटन राइट साइड में होती है.
आपने अक्सर इस बात पर गौर किया होगा कि महिलाओं की पैंट के मुकाबले पुरुषों की पैंट चौड़ी होती है.
जैसे पुरुषों की पैंट यदि 36 साइज की है तो वो 36 साइज की महिला की पैंट के मुकाबले ज्यादा चौड़ी होगी, लेकिन क्या कभी सवाल आया कि ऐसा होता क्यों है?
तो बता दें कि पुरुषों की पैंट कंफर्ट को ध्यान में रखकर बनाई जाती है, वहीं महिलाओं के लिए जब जीन्स बनाई जाती है तो उसमें उनकी फिटिंग और फिगर का ध्यान रखा जाता है.