Elvish Yadav के ऊपर लगा बच्चे की बीमारी में पैसे ऐंठने के आरोप, भड़के यूट्यूबर ने दिया जवाब!

मशहूर यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव आए दिन सुर्खियों में छाये रहते हैं। आख़िर, एक ओर जहां वो टीवी कॉमेडी कुकिंग शो “लाफ्टर शेफ़्स 3” का हिस्सा बने हुए हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: मशहूर यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव आए दिन सुर्खियों में छाये रहते हैं। आख़िर, एक ओर जहां वो टीवी कॉमेडी कुकिंग शो “लाफ्टर शेफ़्स 3” का हिस्सा बने हुए हैं..तो, उनका कोई ना कोई म्यूजिक वीडियो भी चर्चा में बना रहता है।

इसी बीच, अब उनका नाम एक विवाद में फंसता हुआ नजर आया है। आख़िर, हाल ही में, इंटरनेट पर एक नया विवाद जो सामने आया है। जिसमें एल्विश के ऊपर एक बच्चे की बीमारी के नाम पर पैसे ऐंठने का इल्ज़ाम लगा है जब से स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने कथित तौर पर एल्विश यादव के एक एनजीओ घोटाले में शामिल होने का खुलासा किया है, तब से उनके फैंस बेचैन हो गए हैं। यह दावा तब सामने आया जब एल्विश ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक परिवार उनसे पैसों की मदद मांग रहा था।

इस परिवार ने बताया कि उनके बच्चे को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) है, और इसलिए उन्हें अमेरिका से एक इंजेक्शन की जरूरत है, जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपये है। तो, वीडियो में, एल्विश यादव ने अपने चाहने वालों से परिवार की मदद करने की अपील की। उन्होंने वीडियो में ये भी बताया था कि उनका NGO फैमिली की मदद कर रहा है।

वहीं, इस वीडियो के शेयर होने के कुछ ही समय बाद, मुनव्वर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में खुलासा किया कि “कुछ गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) एजेंसियों के जरिए मशहूर हस्तियों और इन्फ्लुएंसर्स को पैसे देते हैं ताकि वे ऐसे कंटेंट तैयार करें जो भावनाओं को जगाए।”

उन्होंने खुलासा किया कि इससे उन्हें चंदा जुटाने में मदद मिलती है। मुनव्वर बोले, “मैं इस तरह के वीडियो नहीं बनाता हूं, लेकिन आज बना रहा हूं। हम एम्सटर्डम में थे, मेरे मैनेजर को एक फोन आया एक रील और स्टोरी प्रमोट करनी है, पैसे बताइये। हमने बोला कि आप प्रोडक्ट बताओ, उसके बाद हम पैसे बताएंगे। उन्होंने कहा कि एक बच्चे के इलाज के लिए पैसों की मदद को लेकर एक रील और पोस्ट डालनी है, जिससे क्राउड फंडिंग हो जाए”।

इसके बाद ये, माना जा रहा था कि उन्होंने एल्विश पर निशाना साधा है। तो, जैसे ही ये मामला एल्विश तक पहुंचा, तो इसी को लेकर यूट्यूबर ने जवाब देने में जरा भी देर नहीं की और अपने नए वीडियो में काफी कुछ कह डाला दरअसल, स्कैम में नाम घसीटने के बाद एल्विश ने 20 दिसम्बर की शाम 5 बजे एक वीडियो अपने X अकाउंट पर पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया।

अब एल्विश ने तो वीडियो जारी कर ये साफ़ कर दिया है कि, उनका इस स्कैम से कोई लेना देना नहीं है। और, वो इन सब चक्करों में नहीं पड़ते हैं।जो स्टोरी मुनव्वर ने शेयर की थी, उसमें “बिग बॉस 17” विनर ने स्कैम को लेकर लंबी-चौड़ी बात की थी। हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर एल्विश का जिक्र नहीं किया था, लेकिन उनकी बातों ने सभी को यह सोचने पर मजबूर जरूर कर दिया कि क्या यह कहानी एल्विश को निशाना बनाकर सुनाई गई है?

इसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच बहस भी देखने को मिली। हालांकि, एल्विश के वीडियो पर फैंस उनका पूरा सपोर्ट करते दिखाई दिए। बात, एल्विश की करें तो, इस मामले से अलग उनकी पर्सनल लाइफ भी इस समय सुर्खियों में बनी हुई है। आख़िर, ऐसी बातें जो चर्चा में छाई हुई हैं कि वो जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। यूं तो, एल्विश पहले ही ये साफ़ कर चुके हैं कि वो चंडीगढ़ की एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में हैं। लेकिन वो कौन हैं? इसकी कोई जानकारी नहीं है।

तो, इस सबसे हटके एल्विश की माँ ने हाल ही में अपने बेटे के दूल्हा बनने की प्लानिंग को लेकर बड़ी अपडेट जरूर दे दी है। एक व्लॉग में एल्विश के मुताबिक वो 2027 में शादी करेंगे। हालांकि उनकी माँ तारीख 1 जनवरी बताती हुई नज़र आती हैं। वो कहती हैं कि शादी 1 जनवरी 2026 को होगी। हालांकि वो ऐसा सच में कहती हैं या फिर सिर्फ मजाक में? ये कहना फिलहाल मुश्किल है। लेकिन, अगर वाक़ई ऐसा कुछ है तो इस हिसाब से, आने वाले नए साल में एल्विश की शादी हो जाएगी। हालांकि ये पता करने के लिए फिलहाल इंतजार ही करना होगा।

Related Articles

Back to top button