एसपी बाराबंकी की पहल पर महिलाओं ने की गरीबों की मदद, बांटे कपड़े और सामान
एसपी बाराबंकी की पहल पर महिलाओं ने की गरीबों की मदद, बांटे कपड़े और सामान
- लायन्स क्लब की महिलाओं ने ग्रामीण महिलाओं को दिए कपड़े, खाने का सामान
- लखनऊ से पहुंची जागरूक महिलाओं ने कहा- लगातार करेंगे असहाय लोगों के बीच काम
- ग्रामीणों के चेहरे खिले और लिया संकल्प अपने बच्चों को पढ़ाने का
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। बाराबंकी के एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी का एक प्रयोग आजकल सुर्खियों में बना हुआ है। दो दशकों से अवैध शराब के लिए कुख्यात गांव चैनपुरवा का उन्होंने कायाकल्प कर दिया है। इसी गांव की महिलाओं और बच्चों से संवाद करने के लिए लखनऊ लायन्स क्लब की महिलाएं इस गांव में पहुंची और लोगों को कपड़े, सामान और अन्य सामग्री बांटी। बच्चों को शिक्षित करने का आह्वïान किया। कार्यक्रम में लायन्स ग्रुप की अध्यक्ष ममता सिंह ने बताया कि रामनगर थाना क्षेत्र के चैनपुरवा गांव में लायन्स ग्रुप द्वारा आत्मनिर्भर बनने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। महिलाओं व बच्चों में गर्म कपड़े बांटे गए। उन्होंने बताया कि मिशन कायाकल्प के तहत चैनपुरवा गांव के लोगों को जीविकोपार्जन के संसाधन गांव में लाकर ग्रामवासियों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। कई स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा चैनपुरवा गांव के लोगों के लिए रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दौरान कार्यक्रम में गोमतीनगर लखनऊ के सरस्वती अपार्टमेंट निवासी उषा कालरा ने कहा कि असली भारत ग्रामीण क्षेत्रों में ही बसता है। अगर गांव समृद्ध होगा तो देश खुशहाल होगा।ममता सिंह ने कहा कि इस गांव में आने से उनको एहसास हो रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग दिन रात मेहनत करके ही इस देश को मजबूत करते है। उन्होंने महिलाओं को आह्वïान किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षित जरूर करें, जिससे आने वाली पीढ़ी देश को फिर से सोने की चिड़िया बना सके। लायन्स क्लब की सुनीति श्रीवास्तव ने एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस गांव के कायाकल्प का उनका सपना आज पूरा हो गया। एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने सपरिवार इन महिलाओं को सम्मानित किया और कहा कि इनके आने से पुलिस का सम्मान बढ़ा है। अंत में एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने स्वयं सेवी संस्था लायन्स ग्रुप की अध्यक्ष ममता सिंह और सहयोगी ऊषा कालरा, सुनीति श्रीवास्तव के साथ चैनपुरवा गांव का भ्रमण भी किया।
शिक्षा मॉडल पर बहस के लिए तैयार हूं, मंत्रीजी आइए इंतजार है
- लखनऊ पहुंचे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसौदिया ने शिक्षामंत्री को ललकारा
- दिल्ली के डिप्टी सीएम का संजय सिंह ने किया स्वागत
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। दिल्ली सरकार में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज दोपहर राजधानी लखनऊ पहुंचे और योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को यूपी और दिल्ली की शिक्षा मॉडल पर बहस के लिए ललकारा। लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि वे दिल्ली और यूपी की शिक्षा मॉडल पर बहस करने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि वे गांधी भवन में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का इंतजार करेंगे। उन्होंने कहा कि बहस की चुनौती देने के बाद मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को भागना नहीं चाहिए। उन्हें जनता के सामने आकर जनता को जवाब देना चाहिए। इससे पहले जब मनीष सिसोदिया लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे तो आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने उनकी अगवानी की। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आप कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। ढोल-भगड़ा की थाप पर केजरीवाल सरकार के समर्थन में नारे लगाए। गौरतलब है कि यूपी में शिक्षा मंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली के शिक्षा मॉडल को लेकर प्रतिक्रिया दी थी, जिसके बाद दोनों ओर से ट्वीटर वार तेज हुआ। इसी पर मनीष सिसोदिया ने चुनौती स्वीकार करते हुए शिक्षा और स्वास्थ्य पर खुली बहस के लिए लखनऊ पहुंचे है। सिसौदिया ने कहा कि यूपी में शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति बदतर है। युवा बेरोजगारी से परेशान है। कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। तब से यूपी सरकार बौखला गई और उनके मंत्रियों ने चुनौती दी कि दिल्ली के गवर्नेंस मॉडल और उनके मॉडल पर वे खुली बहस के लिए तैयार हैं।
आर्मी मेडिकल कोर में सेवा के लिए आगे आएं युवा डॉक्टर: राजनाथ
- केजीएमयू का 115वां स्थापना दिवस
- 128 लोगों को मिले मेडल व अवॉर्ड
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। केजीएमयू का 115वां स्थापना दिवस आज मनाया गया। इस दौरान 114वें स्थापना दिवस के मेधावियों के मेडल भी दिया गया। दीक्षा समारोह में टॉपर्स को मेडल दिए गए। वहीं फाउंडेशन डे में विभिन्न प्रोफेशनल एक्जाम में सर्वोच्च अंक पाने वाले मेधावियों को मेडल मिले। इसमें सर्वाधिक मेडल पर बेटियों का कब्जा रहा। स्थापना दिवस सुबह 11 बजे से शुरू हुआ। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह वर्चुअल मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि रूस में बनी स्पुतनिक वैक्सीन जल्द भारत आ रही है। स्वदेशी वैक्सीन की भी तैयारी चल रही है। वायरस का नया स्ट्रेन बड़ा खतरा है। वायरस से जंग वैक्सीनेशन होने तक जारी रहेगी। आर्मी मेडिकल कोर में सेवा के लिए आगे आएं युवा डॉक्टर। बता दे कि केजीएमयू का दीक्षा समारोह 21 दिसंबर को मनाया गया। स्थापना दिवस में वर्ष 2019 व 2020 के मेधावियों को एक साथ मेडल प्रदान किए गए। इसमें बेटियों का जलवा रहेगा। इसमें 2019 के मेधावियों में 70 फीसदी बेटियां हैं, 30 फीसदी लड़के हैं। 2020 के मेधावियों में 60 फीसदी बेटियां हैं, 40 प्रतिशत बेटों ने बाजी मारी है। दोनों वर्ष के स्थापना दिवस समारोह में 128 मेधावियों को मेडल व अवॉर्ड प्रदान किए गए। वहीं 114वें स्थापना दिवस के 90 मेधावी को मेडल मिले। 115वें 38 लोगों को अवॉर्ड मिला।
आगरा में कंटेनर में जा घुसी कार, पांच लोग जिंदा जले
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। यमुना एक्सप्रेस वे पर आज तड़के एक दर्दनाक हादसे में पांच लोग की मौत हो गई। आगरा के पास खंदौली थाना क्षेत्र के झरना नाले पर सुबह पौने पांच बजे आगरा से नोएडा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार कंटेनर के डीजल टैंक से जा टकराई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। इसमें सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। कार सवार पांच लोग जिंदा जल गए। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई तब तक कार सवार कंकाल बन गए। पुलिस के मुताबिक स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 32 केवी 6788 दिल्ली जा रही थी। कार लखनऊ के राजकुमार नामक युवक की है। पुलिस का मानना है कि जिंदा जलकर मरने वालों में एक बच्चा, एक महिला और तीन पुरुष शामिल है। कंटेनर चालक मौके से फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।