क्लैट में लखनऊ की अनन्या की 28वीं रैंक, रोहन श्रीवास्तव 70वें स्थान पर
- इस बार भी राजधानी के मेधावियों का दबदबा
लखनऊ। देशभर के विधि विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आयोजित कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट (क्लैट) में इस बार भी हर बार की तरह राजधानी के मेधावियों का दबदबा रहा। लखनऊ की अनन्या तांगरी ने ऑल इंडिया रैंक 28 और रोहन श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक 70 हासिल की। गोमती नगर विशेष खंड की रहने वाली अनन्या तागरी बताती हैं कि दाखिले को लेकर उनकी प्राथमिकता राष्टï्रीय विधि विश्वविद्यालय बेंगलुरु है। उनके पिता विवेक तागड़ी स्कूल संचालक और मां सुगंधा तागड़ी गृहणी हैं। उन्होंने लोरेटो कॉन्वेंट से इंटरमीडिएट में 98.75 फीसदी अंक हासिल किए। अनन्या का मानना है कि नियमित पढ़ाई कभी व्यर्थ नहीं जाती। स्ट्रेटजी बनाकर और गोल सेट करके की गई तैयारी से निश्चित तौर पर अच्छे परिणाम हासिल होते हैं। मैंने अभी तक इन चीजों का पूरा पालन किया है। इंद्रानगर निवासी रोहन ने ऑल इंडिया रैंक 70 हासिल की। रोहन बताते हैं कि शुरुआत से ही उनका रुझान कॉरपोरेट लॉ की तरफ था। लीगल रीजनिंग में उनकी काफी दिलचस्पी है। उनकी प्राथमिकता नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बेंगलुरू है। उनके पिता अरुण श्रीवास्तव केनरा बैंक में एजीएम और मां अनीता प्रसाद गृहणी हैं।
82 शहरों में हुई थी परीक्षा
CNLU ने CLAT-2021 का आयोजन देश के 82 शहरों के 147 परीक्षा केंद्रों पर 23 जुलाई को कराया था। परीक्षा के लिए 70 हजार 277 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 66 हजार 887 उम्मीदवारों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किये थे और 62 हजार 106 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर विजिट करें। होम पेज पर दिए गए नोटिफिकेशन सेक्शन में उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपने आप नया पेज ओपन होगा। यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, आदि भरकर सबमिट करें। इसके बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट और स्कोर स्क्रीन पर देख पाएंगे।