खतरनाक चरण में है महामारी, डब्लूएचओ ने चेताया

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने भारत में पहली बार पाए जाने वाले कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के बारे में चेतावनी दी है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अलोम घेब्रेयसस ने चेतावनी दी कि दुनिया महामारी के एक बहुत ही खतरनाक चरण में है, जिसका डेल्टा जैसे रूप अधिक संक्रामक हैं और समय के साथ लगातार बदल रहे हैं । उन्होंने कहा कि जिन देशों में कम लोगों को टीका लगाया गया है, वहां अस्पतालों में मरीजों की संख्या फिर से बढऩे लगी है।
टेड्रोस ने शुक्रवार को एक न्यूज कांफ्रेंस को बताया, डेल्टा जैसा फॉर्म ज्यादा संक्रामक है और कई देशों में फैल रहा है । इसके साथ ही हम इस महामारी के बहुत खतरनाक दौर में हैं । गेब्रेयस ने कहा, कोई भी देश अभी खतरे से बाहर नहीं है । डेल्टा फार्म खतरनाक है और यह समय के साथ बदल रहा है और लगातार निगरानी की जरूरत है । उन्होंने कहा कि डेल्टा फॉर्म कम से कम 98 देशों में पाया गया है और उन देशों में तेजी से फैल रहा है जहां ज्यादा और कम टीकाकरण हो चुका है।
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा, सार्वजनिक स्वास्थ्य और सामाजिक उपाय जैसे सख्त निगरानी, स्क्रीनिंग, जल्दी बीमारी का पता लगाना, अलगाव और चिकित्सा देखभाल अभी भी महत्वपूर्ण है । घरों को हवादार रखना ऐसी स्थिति में महत्वपूर्ण है। उन्होंने विश्व नेताओं से यह सुनिश्चित करने के लिए एक साथ आने का आग्रह किया कि अगले वर्ष तक प्रत्येक देश की 70 प्रतिशत आबादी को टीका लगाया जाए । उन्होंने कहा, इस महामारी को खत्म करने, जान बचाने, वैश्विक आर्थिक बहाली और खतरनाक रूपों को पैदा होने से रोकने का यह सबसे अच्छा तरीका है। इस सितंबर के अंत तक हम नेताओं से आग्रह कर रहे हैं कि वे सभी देशों में कम से 10 प्रतिशत लोगों को टीका लगाएं ।

Related Articles

Back to top button