नच बलिए 10 को जज करेंगी बिपाशा
TV
पाशा बसु लंबे समय से पर्दे से दूर हैं। उनकी पिछली फिल्म अलोन 2015 में आई थी। इस साल टीवी शो डर सबको लगता है को बिपाशा ने होस्ट किया था। अब बिपाशा ने भी वेब सीरीज का रुख किया हैे
नच बलिए 10 का जल्द ही आगाज होने वाला है। सेलेब्रिटी डांस शो का पिछला सीजन जबरदस्त हिट हुआ था। खबरें हैं कि नच बलिए का 10वां सीजन करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे। अब शो के जजेज को लेकर अपडेट सामने आया है। पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा है कि चैनल और प्रोडक्शन शो को जज करने के लिए बिपाशा बसु, डेविड धवन, वैभवी मर्चेंट से बातचीत कर रहे हैं। अभी शुरुआती फेज की बातचीत चल रही है। फिलहाल कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। संभव है कि अगले हफ्ते तक चीजें फाइनल हो जाएं। बीते सीजन में अहमद खान और रवीना टंडन ने शो को जज किया था। शो को होस्ट मनीष पॉल और वलूशा डिसूजा ने किया था। सीजन 9 प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने जीता था। 9वें सीजन को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था। शो में टीवी वल्र्ड के नामी सितारों ने शिरकत की थी। कई विवाद भी हुए थे, जिसके चलते सीजन 9 को लेकर काफी बज बना था। सीजन 10 की बात करें तो टीवी पर इसका बिग बॉस 13 और आईपीएल 2020 से क्लैश हो सकता है। तीनों शोज एक ही समय पर टेलीकास्ट हो सकते हैं। नच बलिए और बिग बॉस के बीच टीआरपी को लेकर घमासान देखने को मिल सकता है। अब बिपाशा ने भी वेब सीरीज का रुख किया है। वे वेब सीरीज डेंजरस में नजर आएंगी। बिपाशा के फैंस यकीनन ही उन्हें नच बलिए 10 में देखना चाहेंगे। देखना होगा कि बिपाशा ये शो जज करती हैं या नहीं।