सात साल बाद टेस्ट मैच खेलने उतरेगी भारतीय महिला टीम

नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम करीब सात बाद इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को एकमात्र क्रिकेट मैच खेलने उतरेगी। बता दें कि, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपना पिछला टेस्ट मैच 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इसके बाद से केवल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के महिला टीम ही टेस्ट मैच खेल पाई है। हालाँकि, यह मैच किसी ऐतिहासिक दिन से कम नहीं होगा, क्योंकि इस मैच में एक साथ कई भारतीय महिला खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगी।

आपको बता दें कि, 18 सदस्‍यीय टीम भारतीय महिला क्रिकेट टीम में सिर्फ 8 खिलाड़ी ही ऐसी हैं जिन्हें टेस्ट खेलने का अनुभव है, जिसमें सबसे ज्यादा अनुभव झूलन गोस्वामी व मिताली राज के पास है। इन दोनों खिलाड़ियों ने दस-दस टेस्ट मैच खेले हैं। इनके अलावा टीम में स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, शिखा पाण्डेय, पूनम राउत, एकता बिष्‍ट, पूनम यादव भी टेस्‍ट मैच खेल चुकी हैं। कोरोनाकाल के चलते भारतीय महिला क्रिकेटर्स को खेलने के ज्‍यादा मौके नहीं मिल पाए। टीम पिछले साल टी-20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में पहुंची थी। लेकिन 8 मार्च को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए फाइनल में उसे 85 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के बाद से भारतीय महिला टीम एक वनडे और टी-20 सीरीज ही खेल पाई। पिछले 15 महीने में टीम को खेलने का ज्‍यादा मौका नहीं मिल पाया है।

Related Articles

Back to top button